भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जुलाई24*मोहर्रम पर्व को लेकर डीएम और एसएसपी ने किया शहर में फ्लैग मार्च*
भागलपुर 16 जुलाई 2024, मोहर्रम पर्व को लेकर जिला दंडाधिकारी,भागलपुर डॉ नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार ने अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था श्री महेश्वर प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार, पुलिस उपाधीक्षक सदर, पुलिस उपाधीक्षक यातायात के साथ आज सराय, किलाघाट, तारापुर चौक शाहगंजी मेला मैदान सहित शहर के कई स्थलों पर फ्लैग मार्च किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी से विधि व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। इस अवसर पर मेडियाको संबोधित करते हुए उन्होंने कहा की मुहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर जितने भी महत्वपूर्ण स्थल हैं, जुलूस के रूट हैं,उन सबों का मुआयना किया गया है, जुलूस के रूट में जहां रेलवे के फाटक है या संकरा रास्ता है उन स्थलों को भी देखा गया है। साथ ही उन्होंने लोगों से भी आग्रह किया कि अगर कोई फीडबैक हो तो हमें उपलब्ध कराएं।
More Stories
भागलपुर13जुलाई25* बेटे की पुण्यतिथि पर रक्त शिविर का आयोजन
दिल्ली13जुलाई25**ऑडी कार ने फुटपाथ पर 5 लोगों को रौंदा*
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक