भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*सजौर थाना अन्तर्गत लूट कांड का सफल उद्भेदन
24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक बरामद तथा दोनों अपराधकर्मी गिरफ्तार
मो० बेचन (अमरपुर थाना क्षेत्र) जो वर्तमान में सजौर थाना अन्तर्गत ससुराल आये हुए थे, दिनांक-14.01.2025 की रात्रि 11:30 बजे अपनी पत्नी के लिए दवा हेतु बाइक से घर जा रहे थे।इसी क्रम में सजौर थाना अंतर्गत ग्राम-गोवरॉय, हरिजन टोली के समीप 02 युवकों ने रास्ता रोक मारपीट किया तथा 1700 रूपये लूट लिये।लूटने के क्रम में ही एक अन्य व्यक्ति (विजय कु० यादव) आये, जिसने दोनों युवकों को मारपीट करने से मना किया।इसी बात पर दोनों युवकों ने मो० बेचन को छोड़, विजय कु० यादव को मारकर जख्मी कर दिया तथा बाइक (मो० बेचन का) लेकर भाग गये।इस मामले में मो० बेचन के आवेदन के आधार पर सजौर थाना कांड सं0-10/25 तथा विजय कु० यादव के आवेदन के आधार पर सजौर थाना कांड सं0-11/25 पंजीकृत किया गया।इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के अंदर लूटी गई बाइक को बरामद किया गया तथा दोनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया।बरामदगी-लूटी गई बाइक।
गिरफ्तार व्यक्ति का नाम पता :-01. कुंदन दास, पे०-सुबोध दास,02. विकास दास, पे० श्याम दास, दोनों, ग्राम-गोवराय हरिजन टोला, थाना-सजौर, जिला-भागलपुर।छापेमारी दल की विवरणी :-प०अ०नि० सूरज सिंह, थानाध्यक्ष, सजौर थाना।पु०अ०नि० रामदयाल कुमार, सजौर थाना।पु०अ०नि० रामायण सहनी, सजौर थाना।स०अ०नि० बाल्मिकी कुमार, सजौर थाना।स०अ०नि० शंकर यादव, सजौर थाना।सशस्त्र बल, सजौर थाना।
More Stories
लखीमपुर-13जुलाई25* जिला महिला चिकित्सालय में सर्जिकल वार्ड के सभी शौचालय चोक
नई दिल्ली13जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश-विदेश की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरे….
हरिद्वार13जुलाई25*भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की 14 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस हेतु आमन्त्रण।