भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16जनवरी25*महेशी गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक के जमीन पर दबंगों का अवैध कब्जा कर दस लाख रुपये कि मांगी रंगदारी, मारपीट कर जान मारने की दी धमकी।
भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के महेशी गांव में एक रिटायर्ड शिक्षक के जमीन पर गांव के दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करते हुए दस लाख रुपये की मांगी रंगदारी इस मामले में रिटायर्ड शिक्षक उमाकांत चौधरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराया है कि हमारे पुस्तैनी जमीन में पुर्व के द्वारा हमारे दो भाईयों को जमीन का बंटवारा कर दिया गया है जो हमारे हिस्से की जमीन हमारे भाई रामानंद चौधरी ने अनुज कुमार को पांच कट्टा जमीन का रजिस्टरी कर दिया है जो उस जमीन पर अनुज कुमार अपने सहयोगी के साथ मिलकर जमीन पर अवैध कब्जा कर लेने पर मना करने यह सभी लोग मारपीट करते हुए 16 सौ 80 रुपये कि छिनतई करते हुए दस लाख रुपये कि रंगदारी मांगते हुए जान मारने की धमकी मुझे और हमारे पौत्र अनुराग कुमार को दिया है पुलिस पुरे मामले को देखते हुए घटना कि छानबीन में जुट गई है।

More Stories
कानपुर नगर 7 जनवरी 26*कानपुर में 14 साल की लड़की से चलती स्कॉर्पियो में गैंगरेप हुआ*
वाराणसी7जनवरी26*काशी में बढ़ा साइबेरियन पक्षियों का परिवार, नन्हे परिंदे भर रहे पहली उड़ान,
लखनऊ 7 जनवरी 26* यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….