March 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16अप्रैल24*प्रसव के 25 दिन बाद महिला की मौत परिजन ने दो घंटे तक किया हंगामा मुआवजा की कीगई मांग*

भागलपुर16अप्रैल24*प्रसव के 25 दिन बाद महिला की मौत परिजन ने दो घंटे तक किया हंगामा मुआवजा की कीगई मांग*

भागलपुर16अप्रैल24*प्रसव के 25 दिन बाद महिला की मौत परिजन ने दो घंटे तक किया हंगामा मुआवजा की कीगई मांग*

सन्हौला भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर जिले के सन्हौला बाजार स्थित राधिका क्लीनिक में एक गर्भवती महिला को 21 मार्च को भर्ती कराया जहां ऑपरेशन के बाद महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया आठ दिन क्लीनिक में रखकर उसे घर भेज दिया गया 25 दिन बाद परिजन उसके शव को लेकर क्लीनिक पहुंचा और मुआवजा की मांग को लेकर क्लीनिक में जमकर हंगामा मचाया पूरे 2 घंटे तक क्लीनिक में हंगामा होता रहा सूत्रों के मुताबिक कुछ लोगों ने मध्यस्थता कराकर मामले को रफा दफा कराया तब मामला शांत हुआ क्लीनिक के डॉक्टर मोहन कुमार ने बताया कि भूराखाप निवासी कमरूण निशा 21 मार्च को क्लीनिक में भर्ती हुई थी जच्चा और बच्चा दोनों की स्थिति दयनीय थी हमने मायागंज जाने की सलाह दिया लेकिन परिजन नहीं माने ऑपरेशन से बच्चे को जन्म दिया क्लीनिक में 8 दिन रखकर जच्चा और बच्चा को स्वस्थ कर भेजा कुछ दिन बाद मेरे पास आया कि पेट में सूजन हो रहा है अल्ट्रासाउंड करने की सलाह देने पर परिजन ने दावा से ठीक करने को कहा डॉक्टर ने बताया कि दवा लिख दिया गया इसके बाद अचानक से आज हंगामा करने पहुंच गए आपको बता दे महिला की स्थिति बिगड़ने के बाद इन्हें पटना भेज दिया गया था पटना में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई परिजन का कहना हुआ इलाज में राधिका क्लिनिक मैं हुई गड़बड़ी मामला 25 दिन पुराना 25 दिन के बाद हुआ हंगामा मुआवजा की कीगई मांग क्या 25 दिन बाद भी डॉक्टर होंगे दोषी आखिर किसकी हुई गड़बड़ी।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.