भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर16अगस्त24*माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग ने फहराया झंडा*
भागलपुर, 15 अगस्त 2024* 78 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भागलपुर के सैंडिस मैदान में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग,बिहार सरकार – सह- प्रभारी मंत्री जिला भागलपुर श्री संतोष कुमार सिंह के कर कमलों से झंडोत्तोलन किया गया।इसके पूर्व उन्होंने परेड की सलामी ली और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री आनंद कुमार के साथ परेड का निरीक्षण किया, तत्पश्चात उन्होंने जिले वासियों को संबोधित करते हुए जिले की उपलब्धि से अवगत कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित भागलपुर के स्वतंत्रता सेनानी श्री नित्यानंद राय झा को उन्होंने शाल ओढ़ाकर और पौधा देकर सम्मानित किया।
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹