November 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर16अक्टूबर24*नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रारंभ

भागलपुर16अक्टूबर24*नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रारंभ

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता से यूपी आजतक।

भागलपुर16अक्टूबर24*नरगाकोठी में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद प्रारंभ।

भागलपुर बिहार मे दिनांक 16 अक्टूबर 2024 दिन बुधवार को भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के आयोजकत्व में पूरनमल बाजोरिया शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्रांगण में क्षेत्रीय एथलेटिक्स खेलकूद का उद्घाटन वरीय आरक्षी अधीक्षक भागलपुर आनंद कुमार, क्षेत्रीय संगठन मंत्री ख्यालीराम, क्षेत्रीय सचिव नकुल शर्मा ,प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा, क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ, खेलकूद मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद, पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ मधुसूदन झा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आनंद कुमार ने कहा कि खेलकूद की उपयोगिता खेल के मैदान के साथ-साथ जीवन के मैदान में है। वैश्विक स्तर पर खेल का बड़ा महत्व है। खेल में हम जीतते हैं किंतु हारने के बाद हमें कमियों का विश्लेषण करने का मौका मिलता है। जीवन को जीने की कला उसमें सहूलियत प्रदान करने वाला यह खेल के मैदान का अनुभव होगा। हमें अपने ईश्वर जिनकी पूजा करते हैं उनके गुणों को आत्मसात करना है।
ख्यालीराम ने कहा कि खेल के माध्यम से एकत्रित हुए हैं। खेलकूद के माध्यम से निर्माण शारीरिक, मानसिक दृष्टि से करना है बौद्धिक अपने आप आ जाएगा। खेल की दृष्टि से कैरियर बनाया जा सकता है। खेल खेल के माध्यम से सीख कर समाज जीवन के अन्य क्षेत्र में जाकर कार्य कर सकते हैं। प्रत्येक भैया बहन से आग्रह है खेल खेलते समय शरीर का अनुशासन बनाकर रखना है।
नकुल कुमार शर्मा द्वारा खेल की प्रस्तावना प्रस्तुत की गई।
प्रदीप कुमार कुशवाहा द्वारा दक्षिण बिहार भारती शिक्षा समिति एवं शिशु शिक्षा प्रबंध समिति के अंतर्गत निकलने वाले वार्षिक पत्रिका अर्चना के विमोचन पश्चात पत्रिका के बारे में बताया गया कि दक्षिण बिहार के 200 विद्यालय के अंतर्गत चलने वाले शिशु/ विद्या मंदिर के भैया बहनों की गतिविधि आधारित पत्रिका है। नंदकुमार इंदु द्वारा आगंतुक अतिथि एवं भैया बहन और आचार्य का आभार ज्ञापन किया गया। मंच संचालन खेलकूद के मार्गदर्शक एवं गया के विभाग प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद द्वारा तथा परिचय महाविद्यालय के प्राचार्य राजकुमार ठाकुर द्वारा किया गया। मशाल प्रज्वलित क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख फणीश्वर नाथ द्वारा किया गया।
इस अवसर पर भागलपुर विभाग के प्रमुख विनोद कुमार ,विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, परमेश्वर कुमार, डॉ पूजा, डॉ मधुसूदन झा, राकेश पांडे ,ममता जायसवाल, गौरी शंकर मिश्र ;डॉ अजीत दुबे एवं शशि भूषण मिश्र उपस्थित थे।
मीडिया प्रभारी ,
शशि भूषण मिश्रा एवं डॉ अजीत दुबे

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.