September 28, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर15फरवरी*एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बदमाशों ने गोलीमार कर किया घायल।

भागलपुर15फरवरी*एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बदमाशों ने गोलीमार कर किया घायल।

भागलपुर15फरवरी*एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक को बदमाशों ने गोलीमार कर किया घायल।

ग्राहक बन कर आये दो बाइक सवार बदमाशों ने एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अंजन शुक्ला को अपराधियों ने गोलीमार कर किया घायल। 75000 की लूट। घायल संचालक का इलाज पीएससी संग्रामपुर में चल रहा है। घटना प्रखंड मुख्यालय स्थित संग्रामपुर थाना क्षेत्र की है,जांच में जुटी पुलिस।

प्रखंड मुख्यालय स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक अंजन शुक्ला उम्र 40 वर्ष पिता भोला शुक्ला को 7:00 बजे शाम में अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया साथ ही कांउटर का शीशा तोड़ कर 75000 की लूट की गई घटना की खबर सुन संग्रामपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर अपराधियों की खोज जारी कर दी,आसपास के सीसीटीवी कैमरे के माध्यम बदमाशों को खंगाला जा रहा है। घायल अंजन शुक्ला ने बताया कि दो लोग एक मोटरसाइकिल पर ग्राहक बनकर आया था और एक ने कहा कि पैसा निकल जाएगा तो अंजन शुक्ला ने कहा कि कितना निकालना है और कौन सी बैंक का निकालना है तो ग्राहक बनकर आए बदमाशों ने पहले कहा कि कितना तक निकलेगा यूको बैंक का खाता है और आधार कार्ड से निकालना है,अंजन शुक्ला ने कहा कि एसबीआई का ग्राहक सेवा केन्द्र है, इसमें 30,000 तक की निकासी होगा। इतने में उसने कहा कि ठीक है उसने अपना आधार नंबर बताना शुरू किया जिसमें कि गलत आधार नंबर बताया जा रहा था इतने में अंजन शुक्ला ने कहा कि आधार नंबर गलत है तो अपराधियों ने कहा कि पैसा देते हो या नहीं देते हो अंजन शुक्ला ने कहा कि पैसा क्यों दें इतने में अपराधी शीशा तोड़कर काउंटर से 75000 हजार निकाल लिए और जाते-जाते अंजन शुक्ला को जान से मारने को लेकर गोली चला दिया। जिसमें अंजन शुक्ला के दाहिने कान एवं माथा को छूते हुए गोली दीवाल में जा टकराई अंजन शुक्ला का फिलहाल इलाज, समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर में चल रहा है। चिकित्सक सह प्रभारी एस एस राय ने बताया कि इलाज चल रहा है खतरे से बाहर है,थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि जांच किया जा रहा है जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे

Taza Khabar