भागलपुर15अप्रैल*तरुण स्पोर्ट क्लब किशनपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम फुटबॉल मैच फाइनल मुकाबला ममलखा बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया।
जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर आज दिनांक 15 अप्रैल 2023 दिन शनिवार को।
श्री श्री १०८ विष्णु पूजनोत्सव सह सतुआ संक्रांति 2023 ग्राम विकास समिति सह मेला समिति किशनपुर ( मुरारपुर ) तरुण स्पोर्ट क्लब किशनपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम फुटबॉल मैच फाइनल मुकाबला ममलखा बनाम फतेहपुर के बीच खेला गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका आदरणीय श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी थे।
एवं वशिष्ठ अतिथि के रूप में राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव जी एवं राज्य परिषद सदस्य केदारनाथ यादव जी व राज्य परिषद सदस्य अरविंद यादव जी थे।
फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मुकाबले में फतेहपुर की टीम विजई घोषित हुए।
उद्घाटन कर्ता आदरणीय नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री सह पूर्व सांसद बांका श्री जयप्रकाश नारायण यादव जी ने विजेता टीम को ट्राफी देते हुए सभा को संबोधित करते हुए कहा धन्यवाद के पात्र हैं खेल आयोजन मंडल किसनपुर के सभी सम्मानित सदस्य, जो तरह प्रकार का खेल गांव ग्राम में आकर्षक लगता है, खिलाड़ियों को और उर्जा के साथ खेलना होगा ताकि हमारे गांव,समाज, प्रखंड, जिला, प्रदेश,देश से लेकर पूरे विश्व में अपना परचम लहरा दें, इसके साथ ही किसनपुर गांव के चहुंमुखी विकास के लिए पांच-पांच पुलिया, रेलवे समपार आदि कार्यों में अपना योगदान दिए।
कार्यक्रम का संचालन किसान प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष धीरेन्द्र यादव जी ने किया।
कार्यक्रम में प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज कैलाश यादव, पूर्व प्रत्याशी रामावतार मंडल, जिला उपाध्यक्ष साधो यादव, जिला परिषद सदस्य सुल्तानगंज श्री मति आशा जयसवाल, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुल्तानगंज महोम्मद मेराज, प्रखंड प्रधान महासचिव नटबिहारी मंडल, किसान प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष दिवाकर मंडल,राजद नेता शिशिर सिंह, प्रखंड अध्यक्ष शाहकुण्ड कन्हाई प्रसाद सिंह, जिला उपाध्यक्ष विवेकानंद यादव, सदानंद यादव, अतिपिछड़ा प्रखंड अध्यक्ष मुकेश ठाकुर, प्रणव कुमार पप्पू, महिला प्रखंड अध्यक्ष किरण भारती, सकलदेव यादव,बिजय यादव,ललन यादव,अंजीत यादव, महोम्मद मंजूर एवं जिला मिडिया प्रभारी मंजीत ठाकुर के साथ साथ राष्ट्रीय जनता दल के सैकड़ों व हजारों की संख्या आम जनता गण मौजूद थे।
निवेदक –
चंद्रशेखर प्रसाद यादव
जिला अध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल
भागलपुर ।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया