भागलपुर15अप्रैल*आरक्षी की पत्नी ने पति पर विवाहेत्तर सम्बन्ध का आरोप लगाया, एसएसपी को ज्ञापन सौंप लगाई मदद की गुहार
भागलपुर: पत्नी के रहते आरक्षी पति की दूसरी औरत के साथ विवाहेत्तर सम्बन्ध होने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने भागलपुर एसएसपी ऑफिस में मदद की गुहार लगाई है।
दरअसल, नाथनगर के पुरानी सराय निवासी चंद्रकला देवी की शादी वर्ष 2013 में भागलपुर कम्पनीबाग के गोपाल कुमार मंडल से हुई थी. गोपाल की माली हालात अच्छे नहीं होने के कारण वह पत्नी चंद्रकला देवी के साथ ससुराल में रहने लगा. उस दौरान ससुर ने अपनी बेटी के अच्छे भविष्य के लिए खुद के पैसे से गोपाल पढ़ाई पूरी करवाई।
गोपाल की बिहार पुलिस में नौकरी लग गई. नौकरी लगते ही गोपाल ने पत्नी को उसके मायके में ही छोड़ दिया और वहां आना-जाना लगभग बंद कर दिया. वह अपनी पत्नी को दूसरी शादी के लिए धमकाने लगा।
चंद्रकला देवी ने बताया कि शुरुआत में गोपाल का व्यवहार अच्छा था. लेकिन जब से उसका भागलपुर के भतौडिया इलाके की निवासी दो बच्चे की मां से प्रेम प्रसंग चलने लगा उसका व्यवहार बदल गया. ड्यूटी जाने का बहाना कर गोपाल मंडल उससे चोरी-छिपे मिलने जाने लगा. पत्नी द्वारा इस मसले पर उसका विरोध किये जाने पर वह उसके साथ मार-पीट करने लगा. पीड़िता ने इस मामले में भागलपुर के एसएसपी कार्यालय में आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
भोपाल28जून25*खाद्य मंत्री श्री राजपूत ने प्रदेश के सभी पेट्रोल पंपों की जांच के दिए निर्देश*
रोहतास28जून25*मृतक के परिजनो से मिले मंत्री जमा खान, परिवार को दिया गया 4 लाख मुआवजा;
मिर्जापुर: 28जून 25 *मास्टर बोला कि धीरे से मारा लेकिन सीसीटीवी ने उगला राज*