भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर14अगस्त24*शांति समिति की आज विषारी पूजा चेहल्लुम लेकर की गई बैठक
भागलपुर बिहार में आज मोजाहिदपुर थाना के प्रांगण में थाना प्रभारी की अध्यक्षता में बिशरी पूजा एवं चेहल्लुम को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई जिस बैठक का संचालन प्रोफेसर एजाज अली रोज ने किया जब के धन्यवाद ज्ञापन जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम ने की बैठक में बिशरी पूजा एवं चेहल्लुम त्योहार पर विस्तार से चर्चा की गई साथ ही सभी शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि इन दोनों त्योहारों में सभी सदस्य अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य करेंगे साथ ही यह भी विश्वास जताया की भी जब तक त्योहार संपन्न नहीं हो जाता है तब तक शांति सद्भाव के माहौल में सभी सदस्य एक दूसरे से बात करते रहेंगे इस मौके पर सदस्यों ने रोड की मरम्मती एवं साफ सफाई एवं स्ट्रीट लाइट जलने की मांग की है कहां की त्योहार के पूर्व में सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए ताकि त्यौहार में मेला में आने वाले सभी लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े बैठक में मौजूद नागरिक विकास समिति के अध्यक्ष श्री रमन कारण जिला शांति समिति के सदस्य महबूब आलम शांति समिति के वरीय सदस्य प्रोफेसर एजाज अली रोज श्री गोविंद अग्रवाल राजीव रंजन केसरी मोहम्मद शकील श्यामल कुमार पप्पू मोहम्मद शाहिद श्री मनोज मोहम्मद मेहताब श्री संजय हरि मोहम्मद इम्तियाज श्री हरविंदर सिंह श्री चंदन शाह मोहम्मद अनवर खान के अलावा काफी सदस्य मौजूद थे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 25 जनवरी25*अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के कमाली दही चूड़ा भुज में हुए शामिल।
नई दिल्ली15जनवरी25*सोनिया गांधी ने किया नए काँग्रेस कार्यालय का उद्घाटन।
महाकुम्भनगर15जनवरी25*10 देशों के 21 सदस्यीय अंतर्राष्ट्रीय दल महाकुंभ का करेगें भ्रमण और संगम में पवित्र डुबकी लगाएगा