भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13फरवरी24*सरस्वती पूजा को लेकर मूर्तिकारो के द्वारा दिया गया अंतिम रूप
आज भागलपुर पूरे शहर में बसंत पंचमी को लेकर मां सरस्वती की प्रतिमा को अंतिम रूप देकर सजाकर प्राण प्रतिष्ठा प्रतिमा को देने के लिए लेकर तैयार कल 14 /02/ 2024 को मां सरस्वती की प्रतिमा को प्राण प्रतिष्ठा देकर पूजा अर्चना का आयोजन किया जाएगा सभी पंडालों में विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा को लेकर बड़े ही श्रद्धा पूर्वक विद्यार्थी लोग अपने पंडालून में आज रात्रि में मूर्तिकारों के हुआ से मूर्ति सजा कर कल 14 फरवरी 2024 को प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा देखकर पूजा अर्चना का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें भागलपुर के प्रत्येक गली मोहल्ले चौक चौराहे पर मां सरस्वती की प्रतिमा का पूजा अर्चना बड़े ही श्रद्धा पूर्वक किया जाएगा और भागलपुर के प्रशासन के द्वारा हर चौक चौराहा पर प्रशासन बहुत ही चुस्ती दुरुस्त से लगी हुई है। भागलपुर के वरीय पुलिस अधीक्षक पूरी तरीके से पूरे शहर में चुस्त रूप से लगी हुई है जिससे कि कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिल पाए। विद्यार्थी लोग का यह बड़ा ही आस्था का त्यौहार है।
More Stories
मिर्जापुर: 9जुलाई 25 *मिशन वन महोत्सव 2025*एक पेड़ माँ के नाम*
बाड़मेर9जुलाई25*शहीद डालूराम का पार्थिव देह पहुंची पैतृक गांव:
सोनभद्र9जुलाई25*UP क़े सोनभद्र मे 2 परिवार अय्याशी की भेंट चढ़ गए