भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर13अक्टूबर24*दुर्गा पूजा के अंतिम दिन विजयादशमी के दिन श्रद्धालुओं की उमड़ी भारी भीड़।
भागलपुर में आज दुर्गा पूजा के अंतिम दिन विजयादशमी के दिन श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ी जगह-जगह स्थान पर महिलाएं पुरुष बच्चे इत्यादि घूमने के लिए निकले और गुरहट्टा चौक में मां मुरादे पूरी करदे हलवा बाटूंगी बड़े ही श्रद्धा पूर्वक मां का भोग लेने के लिए श्रद्धालु की भीड़ देखने को मिली उधर प्राचीन दुर्गा मंदिर जगदंबा चौक हुसैनाबाद में आज विजयादशमी के दिन खिचड़ी का आयोजन वितरण का किया गया है जिसमें आज हुसैनाबाद दुर्गा स्थान में पूर्व डिप्टी मेयर डॉक्टर प्रीति शेखर वार्ड पार्षद संध्या गुप्ता जगदंबा चौक हुसैनाबाद के मंत्री विनय कुमार गुप्ता अध्यक्ष प्रहलाद कुमार शाह सभी भागलपुर वासियों को ढेर सारी शुभकामनाएं विजयदशमी के दिन दिए और सभी जो वहां मौजूद थे सभी लोगों ने पूरे भागलपुर व देशवासियों को विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दिये। और मेले में आए हुए सभी श्रद्धालुओं ने अपनी मनोकामना को पूर्ण करें मन से मुराद मांगते हुए दिखे।
More Stories
नई दिल्ली19अक्टूबर25*🏵️धनतेरस पर रिकॉर्ड 1,000,000,000,000 की खरीददारी!*
नई दिल्ली/मथुरा19अक्टूबर25* राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी जी से शिष्टाचार भेंट
गोरखपुर19अक्टूबर25*अवैध पटाखे कुल 94किग्रा0 भजन के साथ 1 नफ़र अभियुक्त गिरफ्तार।