भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर12जनवरी25*बबरगंज थाना अंतर्गत एक फाईनेंस कर्मी के अपहरण मामले में त्वरित कार्रवाई ।
देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र से 12 घंटे के अन्दर अपहृत सकुशल बरामद।
मुंगेर जिला के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले राजीव रंजन शर्मा, जो वर्तमान में बबरगंज थाना अंतर्गत मिरजानहाट में रह रहे थे तथा महिन्द्रा फाईनांस में लोन एजेंट के रूप में कार्यरत थे।दिनांक-10.01.25 को अपने कस्टमर से मिलने बांका जिला के कटोरीया गये थे। जहाँ रात्रि 09:00 बजे अपराधकर्मी द्वारा राजीव रंजन शर्मा के मोबाईल से अपहृत के पत्नी एवं साला को फोन किया गया कि आपके पति को अपहरण कर लिया गया है। 5,00,000/-रू0 पहुँचाओ तब छोड़ेंगे नही तो जान मार देंगे।इस संबंध में अपहृत के पत्नी के आवेदन के आधार पर बबरगंज थाना कांड सं0-05/25 सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया है।अपहृत व्यक्ति की सकुशल बरामदगी एवं कार्रवाई हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक स्पेशल टीम गठित की गई।
उक्त टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य / सूचना एवं मानवीय सूचना के आधार पर बांका के कटोरीया थाना पहुँचे एवं SDPO बेलहर एवं थानाध्यक्ष कटोरीया को भी साथ लेते हुए देवघर (झारखंड) स्थानीय थाना मोहनपुर के सहयोग से अपराधी द्वारा बताये स्थान पर पहुँचे। सभी पुलिस कर्मी को मिलाकर संयुक्त टीम बनाय गया जिसे चार भागों में विभाजित कर टीम बनाकर जाल बिछाया गया।अपहृत के परिजन के मोबाईल पर अपराधी का कॉल आते ही परिजन द्वारा पैसा देने हेतु अपराधकर्मी को उनके द्वारा बताये हुए सुनसान जंगल से होकर गुजरने वाली सड़क पर बुलाया गया। इसी बीच अपराधकर्मी बताये स्थान पर पैसा प्राप्त करने एवं अपहृत को परिजन को सौपने हेतु चारपहिया वाहन (बोलेरो) से आये लेकिन अपराधकर्मी को संदेह होते ही भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पीछा करते हुए जंगल में चारो तरफ से घेराबंदी किया गया। जहाँ एक नहरनुमा नाला (पानी से भरा हुआ) में गाड़ी फँस गया जहाँ से अपराधी भागने में सफल हो गये। अपहृत को सकुशल बरामद कर लिया गया एवं गाड़ी को जब्त कर लिया गया। भागने वाले चारों अपराधकर्मी की पहचान कर ली गई है, जिसकी गिरफ्तारी हेतु छापेमारी जारी है।बरामदगी :-01. अपहृत व्यक्ति राजीव रंजन शर्मा,02. चाकू,03. चारपहिया वाहन (बोलेरो) रजि० नं0-JH15F – 9513 (अपराधकर्मी का),04. अपहृत व्यक्ति को मोबाईल,
अजय कुमार चौधरी पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम की विवरणी :-पु०अ०नि० रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष, बबरगंज थाना।पु०नि० रंजीत कुमार, प्रभारी डी०आई०यू० ।पु०नि० धनंजय कुमार, डी०आई०यू०।पु०नि० शंभू कुमार पासवान, थानाध्यक्ष, तिलकामांझी थाना।पु०अ०नि० सुशील राज, अभय कुमार एवं एजाज रिजवी, डी०आई०यू० ।सि०/ आलोक कुमार, नीतीश कुमार, रॉकी कुमार एवं चा० सि०/रविकांत कुमार, सभी QRT GUARD DYSP CITY-1,हव0 अनील कुमार उराँव, सि० प्रकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार सिंह, सुजीत कुमार, शत्रुधन कुमार, सभी डी०आई०यू० ।
More Stories
मथुरा16फरवरी25*भाजपा ने केन्द्रीय बजट पर आयोजित की बुद्धिजीवी सम्मेलन:
मथुरा16फरवरी25*कृष्णचन्द्र गान्धी स्मृति सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता सम्पन्न।*
सहारनपुर16फरवरी25*जीत सुनिश्चित करने के लिए माता शाकुंभरी देवी दरबार में किया गया भंडारे का आयोजन..