भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर12जनवरी24*राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर स्वामी विवेकानंद एवं राम दरबार की झांकी निकाली गई
आज दिनांक – 12/01/2024 को आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर, भागलपुर में स्वामी विवेकानंद जयंती ( राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से भागलपुर शहर में स्वामी विवेकानंद एवं राम दरबार की झांकी निकाली गई जिसमें विद्यालय के समस्त भैया- बहनों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उक्त अवसर पर विद्यालय प्रबंध समिति की ओर से विद्यालय में समरसता भोज का भी आयोजन हुआ जिसमें समस्त भैया -बहनों के साथ ही साथ अभिभावक गण,संस्कार केंद्र के भैया -बहन, विद्यालय के पूर्व छात्र भैया -बहन एवं समाज के लोगों की सहभागिता रही। आज राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर प्रधानाचार्य श्रीमान अनंत कुमार सिन्हा जी की अध्यक्षता में पूर्व छात्र भैया बहनों की भी बैठक हुई जिसमें विद्यालय और समाज के प्रति पूर्व भैया -बहनों की दृष्टि पर चर्चा हुई। विद्यालय को समाजिक चेतना का केंद्र बनाने में उनकी क्या भूमिका है ,गरीब छात्रों को किस प्रकार सहयोग किया जा सके और आगामी 22 जनवरी के लिए समाज को जागरण करते हुए हर घर में दीपोत्सव मनाने एवं उत्सव का माहौल तैयार करने पर विस्तार से चर्चा हुई। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमान अनंत कुमार सिन्हा जी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर कहा कि हमें स्वामी विवेकानंद जी के जीवनी से सीख लेनी चाहिए और उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करनी चाहिए। उन्होंने युवाओं को देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की भी अपील की। उक्त अवसर पर मीडिया प्रभारी भीष्म मोहन झा, अशोक कुमार, संजीत पाठक, रश्मि पाठक, गोपाल जी के साथ ही साथ समस्त आचार्य एवं दीदी जी की सक्रिय सहभागिता रही।

More Stories
मथुरा 18 नवंबर 25*थाना राया पुलिस ने हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।*
मथुरा 18 नवंबर 25* 05 अभियुक्तगण को चोरी के 05 मोबाइल फोन व 01 अवैध चाकू सहित किया गिरफ्तार।*
अयोध्या 18/11/25*उपमुख्यमंत्री से देवगांव अस्पताल में बुनियादी सुविधाएं बढ़ाये जाने की मांग।*