भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर11सितम्बर24*एक दिवसीय भूख हड़ताल धरना को दिया समर्थन- संजीव सुमन*
बिहार विद्यालय रात्रि प्रहरी संघ द्वारा एकदिवसीय भूख हड़ताल धरना जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय प्रांगण में अपने निम्न मांग को लेकर किया गया। संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार कुशवाहा की अगुवाई में उपयुक्त विषय के सन्दर्भ में सादर पूर्वक अपनी बातें रखी। बिहार राज्य अंतर्गत सरकारी विद्यालय में रात्रि प्रहरी की नियुक्ति आवश्यकतानुसार वर्ष-वार की जा चूकी है। सभी रात्रि प्रहरी कर्मचारी सरकार के निर्देशानुसार अपने कर्तव्य एवं मूल दायित्व का निर्वहन पूर्ण जिम्मेवारी से बिना किसी अवकाश के नियमित रुप से कार्य कर रहे है। परन्तु इस कठिन कार्य के समानांतर वेतन एव सेवा शर्त नहीं दी जा रही है, उचित मानदेय नहीं मिलने के कारण उक्त कर्मचारी पारिवारिक एवं व्यक्तिगत जीवन यापन करना दुर्लभ हो रहा है। उक्त सभी मांगों को पूर्ण करने हेतू संगठन द्वारा पूर्व में भी निम्नवत बिन्दूवार प्रार्थना पत्र समर्पित किया जा चुका है। अध्यक्ष जितेंद्र ने कहा कि प्रहरीयो के खाते में सी०एफ०एम०एस० के माध्यम अभिलंब मानदेय भुगतान किया जाए। रात्रि प्रहरी कर्मचारी का पद सृजित करते हुए योग्यता के आधार पर परिचारी/निम्नवर्गीय लिपिक में समायोजन किया जाए। रात्रि प्रहरी को श्रम कानून के नियमानुसार न्यूनतम मजदूरी एवं ऑनलाईन के माध्यम (सी०एफ०एम०एस०) से ससमय वेतन भुगतान किया जाए। रात्रि प्रहरी को सुरक्षा कीट अभिलंव दिया जाए एवं रात्रि प्रहरी को समाजिक सुरक्षा से जोड़ा जाए। साथ ही विद्यालय रात्रि प्रहरी कर्मचारी का नियमावली में संशोधन करते हुए रात्रि प्रहरी को 60 वर्ष के लिए नियमति एवं सेवा-पुस्तिका संधारित किया जाए। मौके पर उपस्थित व भूख हड़ताल एक दिवसीय धरना को अपना समर्थन दे रहे बिहार प्रदेश सचिव संजीव सुमन ने कहा कि रात्रि प्रहरियों के साथ वेतन को लेकर इतना भेदभाव वर्तमान सरकार के दोहरी चरित्र को दर्शाता है। रात्रि प्रहरी सभी मौसम में ईमानदारी पूर्वक पूरी रात जग कर अपनी ड्यूटी निभाते हैं और बदले में उन्हें न्यूनतम से भी कम राशि विभाग द्वारा प्रदान की जाती है। जबकि आज महंगाई अपने चरम सीमा पर है ऐसे में इतने कम पैसे में एक छोटे परिवार का भरण पोषण हो पाना भी मुश्किल है। इसलिए सरकार को इस ओर अविलंब ध्यान देते हुए रात्रि प्रहरियों की मांगो को पूर्ण करनी चाहिए। इस दौरान एक दिवसीय भूख हड़ताल धरना में प्रहरी संघ भागलपुर इकाई के सभी सदस्य मौजूद रहे।
More Stories
अयोध्या3अक्टूबर24*सांसद अवधेश प्रसाद सपा यूथ ब्रिगेड महानगर अध्यक्ष मंजीत यादव के घर पहुंचे, लिया हाल-चाल
अमेठी3अक्टूबर24*शिक्षक को पूरे परिवार सहित गोलियों से भूना.. चौहरे मर्डर से सनसनी।
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।