भागलपुर11फरवरी24*जगदीशपुर पुलिस ने भारी मात्रा में देशी और विदेशी शराब के साथ दो किया गिरफ्तार*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर के जगदीशपुर थानाध्यक्ष गणेश कुमार के नेतृत्व शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर एक ऑटो में ले जा रहें भारी मात्रा में शराब की खेंप पकड़ा।साथ में दो तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।पकड़ा गया तस्कर गोड्डा झारखंड के बसंतराय के अजय कुमार और ड्राइवर नीतीश कुमार ग्राम कैतपुरा थाना बसंत राय का निवासी दोनों थाना गोड्डा का रहने वाला है।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड से भागलपुर की तरफ शराब की खेंप ले जा रहा था। जिसके बाद टीम गठन कर सन्हौला मोड़ चेक पोस्ट पर वाहन चैकिंग शुरू किया गया।चैकिंग के दौरान एक ओटो की जांच की गई।तो उसमें शराब बरामद हुआ।जिसमें 95 बोतल विदेशी शराब एवं पांच बोरी में 116 लीटर देशी मशालेंदार शराब था। थानाध्यक्ष गणेश कुमार ने बताया कि शराब और ऑटो को जब्त कर आरोपी को जेल भेजा गया। टीम में शामिल एस.आई अजय कुमार, पीएसआई सुधीर कुमार सिंह,एस.आई लक्ष्मण साह, ओम प्रकाश, बमबम कुमार, विकास कुमार, सभी मौजूद थे।
More Stories
जयपुर29सितम्बर25* “एसकेजे ज्वेलर्स डांडिया महारास 2025” की हुई धमाकेदार शुरुआत।
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया