November 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर11अप्रैल24*भागलपुर बिहार के जिला शांति समिति ने दी ईद की मुबारकबाद।

भागलपुर11अप्रैल24*भागलपुर बिहार के जिला शांति समिति ने दी ईद की मुबारकबाद।

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर11अप्रैल24*भागलपुर बिहार के जिला शांति समिति ने दी ईद की मुबारकबाद।

भागलपुर बिहार के जिला शांति समिति सदस्य मो तकी अहमद जावेद भागलपुर के तमाम लोगों को चांद रात और ईद और रामनवमी मुबारक हो साथ ही साथ जिला प्रशासन के तमाम लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए की भागलपुर में अमन और शांति के साथ हम लोग ईद मना रहे हैं ।इसलिए भागलपुर जिला प्रशासन का बहुत-बहुत शुक्रिया और भागलपुर के तमाम शहर वासियों का भी बहुत-बहुत मुबारकबादी शुक्रिया किसी तरह की अफबाओं में ना जाएं साथ ही साथ ईद और रामनवमी पर्व को खुशहाली तरह से मनाये ।और भागलपुर के वार्ड नम्बर 43 के वार्ड पार्षद पति मो सोनू ने भी ईद और रामनवमी की ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और साथ ही साथ भागलपुर के नगर आयुक्त को भी धन्यवाद देते हुए कहा की जो रोड और पानी की टंकी का जो फंड आया उसे हम पूरी तरह से काम करा रहे हैं जिससे कि वार्ड नम्बर 43 की जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।