भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर1अक्टूबर24*सीनियर डीसीएम ने आज स्टेशन परिसर में सघन टिकट अभियान का क्या निरीक्षण
भागलपुर रेलवे स्टेशन में आज मालदा डिवीजन के सीनियर डीसीएम ने पूरे भागलपुर रेलवे स्टेशन परिसर का निरीक्षण और कई दिनों से सघन टिकट चेकिंग अभियान रेलवे परिसर के अंदर में चल रही है आज उन्होंने कई स्थानों का निरीक्षण करते हुए बुकिंग काउंटर रिजर्वेशन काउंटर इत्यादि जगहों पर सीनियर डीसीएम के द्वारा निरीक्षण किया गया जिसमें उनका कहना हुआ कि त्रुटियां हर जगह होती है त्रुटियां को सुधारने के लिए ही आज हम निरीक्षण कर रहे हैं उधर भागलपुर स्टेशन के बाद वह जमालपुर रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया गया आज स्वच्छता अभियान भागलपुर रेलवे स्टेशन में किया गया जिसमें रेलवे स्टेशन परिसर में सुलभ शौचालय के द्वारा स्वच्छता अभियान किया गया और कई नगर निगम स्टाफ को भी मेयर साहिब के द्वारा सम्मानित किया गया।
More Stories
पूर्णिया बिहार 20 दिसंबर 24*दूकान / प्रतिष्ठान/होटल/रेस्टोरेन्ट / ढावा में धावादल टीम के द्वारा बाल श्रम विमुक्ति हेतु अभियान चलाया गया।
पंजाब21दिसम्बर24*भाजपा के सतीश सिवान 149 मतों से विजयी रही, कांग्रेस प्रत्याशी मोनू आर्य रहे दूसरे स्थान पर
पंजाब21दिसम्बर24*वार्ड नं. 22 में शांतिपूर्वक सम्पन्न हुए चुनाव, दिव्यांगों ने बूथ पर पहुंच कर किया मतदान