ब्रेकिंग न्यूज
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर09नवम्बर24*एक ही परिवार के तीन लोग की शौचालय टंकी में एक छेनी गिरने तथा निकालने के कारण टंकी में हुई मौत
भागलपुर बिहार के जगदीशपुर थाना अंतर्गत चांदपुर पंचायत के मोहद्दीपुर गांव में एक पंशोखा जो लगभग 8 फीट के एक लोहे की छेनी को निकालने में गैस लगने से हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पुनील यादव जिनकी उम्र 38 वर्ष पिता दामोदर यादव के छोटे पुत्र थे।इनकी पत्नी साखो देवी उम्र 32वर्ष लगभग थी इन दोनों को बचाने में दीनानाथ यादव उम्र 45 लगभग जी जो रिश्ते में साढू लगते थे इनकी भी दर्दनाक मौत हो गई जब ख़बर आग के तरह यह फैला की गांव में बिजली का करेंट दौड़ गया है तो स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह जी को फोन किया तो उन्होंने बगैर कोई देर करते बिजली विभाग के लाईन मेन को फोन लगाकर कहा तो उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है मुखिया जी फिर तुरंत गांव पहुंचे तो पता चला कि गैस लगने से तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई है जिनके छोटे छोटे बच्चे हैं , चार पुत्र ,दो पुत्री पुनील यादव के, दो पुत्री दो पुत्र हैं।डीएसपी साहब के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गणेश कुमार आए उन्होंने निरीक्षण करते हुए शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
More Stories
सहारनपुर16अक्टूबर25*18 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक तीन दिन के लिए आतिशबाज़ी की बिक्री हेतु अस्थाई लाइसेंस जारी….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित हो रहा खेल प्रतियोगिताओं का महाकुम्भ….*
सहारनपुर16अक्टूबर25*जागरूक बेहट विधायक उमर अली खान को हज़ारों लोगों का सलाम और धन्यवाद