ब्रेकिंग न्यूज
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर09नवम्बर24*एक ही परिवार के तीन लोग की शौचालय टंकी में एक छेनी गिरने तथा निकालने के कारण टंकी में हुई मौत
भागलपुर बिहार के जगदीशपुर थाना अंतर्गत चांदपुर पंचायत के मोहद्दीपुर गांव में एक पंशोखा जो लगभग 8 फीट के एक लोहे की छेनी को निकालने में गैस लगने से हुई दर्दनाक मौत, स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले पुनील यादव जिनकी उम्र 38 वर्ष पिता दामोदर यादव के छोटे पुत्र थे।इनकी पत्नी साखो देवी उम्र 32वर्ष लगभग थी इन दोनों को बचाने में दीनानाथ यादव उम्र 45 लगभग जी जो रिश्ते में साढू लगते थे इनकी भी दर्दनाक मौत हो गई जब ख़बर आग के तरह यह फैला की गांव में बिजली का करेंट दौड़ गया है तो स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि शत्रुघन सिंह जी को फोन किया तो उन्होंने बगैर कोई देर करते बिजली विभाग के लाईन मेन को फोन लगाकर कहा तो उन्होंने कहा ऐसी कोई बात नहीं है मुखिया जी फिर तुरंत गांव पहुंचे तो पता चला कि गैस लगने से तीन लोग की दर्दनाक मौत हो गई है जिनके छोटे छोटे बच्चे हैं , चार पुत्र ,दो पुत्री पुनील यादव के, दो पुत्री दो पुत्र हैं।डीएसपी साहब के निर्देशानुसार थाना प्रभारी गणेश कुमार आए उन्होंने निरीक्षण करते हुए शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
More Stories
मिर्जापुर: 7अगस्त 25 *पांच दिनों से दिन रात एक कर लगातार लगे हैं उप जिलाधिकारी सदर गुलाब चन्द्र*
मिर्जापुर:7 अगस्त 25 *जनसमस्याओं को लेकर सौंपा पत्रक*
कानपुर नगर7अगस्त25*पुलिस कर्मियों को राखी बांधकर उनका सम्मान किया गया।