June 13, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर09जून24*भागलपुर बृहद आश्रय गृह का खौफनाक मंजर*

भागलपुर09जून24*भागलपुर बृहद आश्रय गृह का खौफनाक मंजर*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर09जून24*भागलपुर बृहद आश्रय गृह का खौफनाक मंजर*

भागलपुर वृहद आश्रय गृह में लगातार खौफनाक वारदात होते चले आ रहे हैं….कुछ दिन पहले एक बच्चे की संदेहास्पद् मौत हुई थी ….अब वही के महिला कर्मचारी द्वारा बुरे तरीके से बच्ची की पिटाई करने का मामला भी सामने आया है…. लगातार इस तरह के वारदात से वृहद आश्रय गृह भागलपुर प्रश्न चिन्ह के घेरे में फसता चला जा रहा है…… आखिर इसकी शुध कोई पदाधिकारी क्यों नहीं ले रहा. … वहां के महिला कर्मचारियों द्वारा बच्चों को मारने की बात तब सामने आए जब दो-चार महिलाएं बृहद आश्रय गृह के सामने रोटी भी रखती नजर आई और जोर-जोर से यह कहती नजर आई कि मेरी बच्ची को मत मारो. … अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पर प्रशासन क्या संज्ञान लेती है? वही इसको लेकर कुछ महिलाएं काफी आक्रोशित दिखे वहीं दूसरी तरफ भागलपुर सीटीएसपी श्री राज ने बताया कि इस पर जल्द ही संज्ञान लिया जाएगा और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जाएगी और विशेष टीम का गठन कर इस पर जल्द कार्य किया जाएगा और दोषियों को चिन्हित कर उसे विधि संवत कार्रवाई करते हुए सजा दी जाएगी।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.