भागलपुर09अगस्त23*नाथनगर प्रखंड के नूरपुर पंचायत के दूधैला काली स्थान मंदिर परिसर में जल जमाव से श्रद्धालु परेशान है।*
संवाददाता शैलेन्द्र कुमार गुप्ता नाथनगर भागलपुर यूपीआजतक।
आपको बता दे की यह मंदिर बहुत ही पुराण है ! यहाँ पर पतिदिन सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु पूजा करने मंदिर परिसर पहुंचते हैं! वही आपको बतादे की मंदिर परिसर में नाले की व्यवस्था और निकासी नहीं होने के कारन गंदा पानी परिसर में जमा हो जाता है जिससे मंदिर में पूजा अर्चना करने वालो भक्तो को काफी परेशानियो को सामना करना पड़ता हैं। वहीं मंदिर परिसर में नहीं नाला का सुविधा और पानी की निकासी नहीं होने के कारन मंदिर के अगल-बगल घरों में भी पानी घुस जाता है!
More Stories
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25*कसबा थाना अध्यक्ष और महिला थाना अध्यक्ष सहित 4 पुलिस पदाधिकारी निलंबित, एसपी स्वीटी ने की कार्रवाई