भागलपुर08दिसम्बर23*रेवंत रेड्डी सीएम बने नहीं की उठा दिया बिहार के एनडीए पर सवाल,बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने किया मुख्यमंत्री का पुतला दहन*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक)
भागलपुर इन दिनों सोशल मीडिया पर तेलंगाना के भावी मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने साफ तौर पर कहा है की केसीआर का डीएनए बिहार का है और उनका उनका डीएनए तेलंगाना का, उन्होंने कहा की केसीआर मूल रूप से बिहार के कुर्मी जाती के हैं उनका परिवार काफी समय से तेलंगाना में रह रहा है, इसलिए रेवंत का डीएनए केसीआर से बेहतर है, इस बात से राजनीति सरगर्मी काफी तेज हो गई है, आक्रोशित बीजेपी भागलपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री का पुतला फूका और उन्हें चेतावनी देते हुए कहा की बिहारियों से माफी मांगे वरना आंदोलन तेज होगा, इतना ही नहीं बीजेपी के लोगों ने सोनिया गाँधी राहुल गाँधी पर भी निशाना साधते हुए कहा की वो लोग भी मंच पर मोजूद थे फिर भी उन लोगों ने इसपर संज्ञान नहीं लिया यह कहीं से सही नहीं है।
More Stories
नई दिल्ली7जुलाई25*करोड़ों किसानों को जल्द मिलेगी खुशखबरी!
अयोध्या07जुलाई25* पर्यावरण को स्वच्छ व शुद्ध रखने के लिए पेड़ों का बड़ा महत्व- दानिश हुसैन
महोबा07जुलाई25*शादी का झांसा देकर किया महिला का शोषण