भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर08अक्टूबर23*मेडिकल सिविर में 300 रोगियों की जांच
————‐‐———-‐—————‐
नागरिक विकास समिति (सामाजिक संस्था) द्वारा नरगा (नाथनगर) में निशुल्क मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया , जिसमें 300 रोगियों का इलाज किया गया एवं दवा वितरित की गई l
समिति के अध्यक्ष जियाउर रहमान ने कहा कि शिविर में डॉ मनोज सिंह, फिजिशियन, डॉ वीरेंद्र कुमार बादल एवं डॉ संजय कुमार ,सर्जन, डॉo संजय निराला, ऑर्थोपेडिक ,डॉo योगेश प्रसाद शाह, शिशु रोग, डॉक्टर नीरव एवं डॉ अनिल कुमार डेंटल एवं आंख विभाग के डॉक्टर धर्मवीर भारती ने रोगियों की जांच की एवं बलदेव दास शाह चेरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क दवा वितरित की गई l
शिविर में मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री धनंजय कुमार ने कहा कि मानवीय सेवा सबसे बड़ा धर्म है , वास्तविक रूप से नागरिक विकास समिति ने सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है lउन्होंने सदस्यों को एवं स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं को बधाई दी l
सलाहकार रमन कर्ण ने बताया कि मेडिकल कैंप को सफल बनाने में विनोद ढनढननिया ,भवेश यादव, देवाशीष बनर्जी, अशोक राय, रणजीत यादव , नेजाहत अंसारी, जावेद अंसारी, सैफुल्लाह ,जुम्मन अंसारी ,रजनीश, डॉली मंडल, सत्यनारायण प्रसाद, नितेश नंदा पिंटू, अमित कुमार ,डॉ सविता, मनोज सिंह, नीरज जायसवाल ,यासिर प्रवेश, मोo तबरेज ,विनोद पंडित ,कौशल ठाकुर ,फरहत जवी जुगनू ,सर्वेंद्र सिंहl राजेश कुमार, संतोष कुमार ,रेखा कुमारी ,प्रशांत राय के अलावा कई वार्ड पार्षद एवं समाज सेबी भी उपस्थित थे l
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें