भागलपुर07फरवरी*डीलर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजन किया गया
भागलपुर जिला संगठन फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की बैठक जिला अध्यक्ष रंजन यादव की अध्यक्षता में भागलपुर स्टेशन चौक स्थित दल्लू बाबू धर्मशाला में आयोजित हुआ । जिसमें मंच संचालित जिला संगठन मंत्री इलियास अंसारी ने किया।बैठक में जनवितरण दुकानदारों के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा किया गया तथा बैठक में सर्व-सम्मति से निर्णय लिया गया की ऑल इंडिया फेयर फेडरेशन डीलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय महामंत्री बिशंबर- बसु और राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ओमकार नाथ झा के आवाहन पर पर अपनी 8सूत्री मांगो को लेकर भागलपुर के सभी सम्मानित सार्वजनिक जन-वितरण प्रणाली के विक्रेता बन्धु दिनांक 7 फरवरी से 9फरवरी तक अपना पोस -मशीन बंद रख कर केंद्र सरकार का विरोध करेंगे वही 22 मार्च को सभी सार्वजनिक जनवितरण प्रणाली के विक्रेता बंधु “दिल्ली जाकर सांसद भवन का घेराव करेंगे। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा की सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आगमन13 फरवरी को भागलपुर के जगदीपुर प्रखंड में होने जा रहा है जिसमे संगठन के पदाधिकारी अपना एक मांगपत्र सौंपेंगे एवम जिले के जनवितरण दुकानदारों के समस्याओं से अवगत कराएंगे।बैठक में जिला महामंत्री अरविंद चौधरी ने कहा की भागलपुर जिला में संगठन को और मजबूत बनाया जायेगा …एवं प्रदेश के द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक और जिला के पदाधिकारियों के के देख – रेख़ में सभी प्रखंड का चुनाव कराया जायेगा।बैठक में कुछ जनवितरण दुकानदारों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जिसको गंभीरता ले लेते हुए जिला इकाई ने निर्णय किया है की सबूत के साथ बिहार खाद्य विभाग के सचिव विनय कुमार और जिला पदाधिकारी से मिलेंगे और उक्त पदाधिकारी का शिकायत करेंगे।
More Stories
मथुरा 29 सितंबर 25* “MISSION SHAKTI” थाना नौहझील*
कश्मीर29सितम्बर25**पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आग लोग भड़क गए हैं। यहां हालात पूरी तरह से बेकाबू नजर आ रहे हैं।
अयोध्या29सितम्बर25*महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट में प्रभावित धर्मपुर शहादत के दर्जनों किसान पहुंचे जिलाधिकारी कार्यालय