भागलपुर07अक्टूबर23*लापता युवक को आपदा मित्र ने खोज निकाला आपदा मित्र का दूसरी सफलता*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
जगदीशपुर थाना क्षेत्र के कोकरा नदी कड़ी मशक्कत के बाद आपदा मित्रों ने नदी में डुबे युवक के शव को बरामद किया।। बता दे की शुक्रवार सुबह जगदीशपुर के कोकरी नदी में पुल से छलांग लगाकर युवक लापता हो गया था। जिसका शव शुक्रवार को नदी में ढूंढने का प्रयास किया जा रहा था।। शव का तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम पहुंची थी लेकिन दिन भर के मशक्त के बाद भी शव का तलाश नहीं कर पाया था। शनिवार सुबह आपदा मित्र के टीम शव का तलाश कर लिए नदी में उतरे और करीब 4 घंटे के मस्कत के बाद कोकरा नदी के रेलवे पुल के पास शव को बरामद किया।। अंचल अधिकारी ने एसडीआरएफ टीम को भी बुला रखा था लेकिन उनके पहुंचने से पहले आपदा मित्र के टीम ने शव को तलाश लिया।आपदा मित्र के टिम का दूसरी सफलता है टीम में शामिल आपदा मित्र अमित कुमार, रूपेश कुमार, संजीव कुमार, तुलसी यादव, मोहम्मद मुस्तकीम, आशीष रंजन,सुशील यादव, नीतीश कुमार, रामदेव कुमार, सनोज पासवान, बाबूलाल साह, नेमानी यादव, दिलीप यादव शामिल थे। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेज दिया । बता दे की जगदीशपुर निवासी रविकांत पंजियारा के 22 वर्षीय पुत्र विष्णु कुमार ने शुक्रवार सुबह कोकर नदी में छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….