भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर06मई25*मृतक विनय गुप्ता के परिजनों से मिले राजद प्रतिनिधि मंडल -चक्रपाणि
अपराधियों का अभिलंब गिरफ्तारी हो -शैलेश
आज 06/05/ 2025 को राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक विनय गुप्ता के पिता विश्वनाथ गुप्ता से जाकर मिले l बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग पूर्व अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु ने कहा कि नवगछिया बाजार के हरिया पट्टी में किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया एवं परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त किये l विनय गुप्ता के हत्यारे को अभिलंब गिरफ्तार कर कड़ीसे कड़ी सजा बिहार सरकार दे l मृतक के परिजनों को कम से कम 10 लाख मुआवजा एवं परिजनों को नौकरी देl मृतक परिवारों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराये l
नवगछिया पुलिस जिला एवं राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस प्रशासन का कोई भय चीज नहीं है। पुलिस अपराधी के सामने नतमस्तक हो गया है। थाने का बाजरीकरण हो गया है। पुलिस अपराधी को कड़ी सजा नहीं देती है। पैसे घुस लेकर अपराधी के पक्ष में काम करता है। पुलिस अपराधी का सांठ गांठ है। केस का अनुसंधान सही से नहीं होता है पुलिस अपराधी के सांठ गांठ से आम जनता परेशान है। अपराधी अपराधिक घटना का अंजाम देकर खुले आम घूम रहे हैंl दिनांक 06/ 05/ 2025 मंगलवार को मृतक के परिजनों से मिलकर उनको न्याय दिलाने की बात की l
राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि मृतक के हथियारों को अभिलंब गिरफ्तार किया जाए l नवगछिया में बार-बार अपराघिक घटनाएं घट रही है। पुलिस डीआईजी से मांग की जाती है कि इस हत्या की जांच एस आई टी से कराया जाए l अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो होगा आंदोलन l
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महासचिव राजद पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार अलख निरंजन पासवान, मनोज कुमार मंडल, प्रतिमा सिंह, डॉक्टर विपिन यादव, गौरी शंकर यादव, तनवीर अहमद, कपिल देव प्रसाद मंडल, दिनेश शर्मा मोहम्मद मुनव्वर शामिल थे।
चक्रपाणि हिमांशु ,पूर्व अध्यक्ष
बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग
More Stories
मथुरा 22 जुलाई 2025 फरह थाने के अंतर्गत गाँव राधा का नगला मे हुए विवाद का सच आया सामने
लखनऊ23जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल परसुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
बाँदा23जुलाई25*एडीएम की पत्नी की कंपनी को संरक्षण का आरोप अफसरशाही में घुलता जा रहा निजी लालच