भागलपुर बिहार से रिपोर्ट=शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)।
भागलपुर06अक्टूबर23*तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कई छात्रावास में जल जमाव,छात्र परेशान।
छात्र कर रहे हैं नाव के सहारे पलायन।
भागलपुर तिलकामांझी विश्वविद्यालय भागलपुर स्थित पीजी अंबेडकर हॉस्टल में वर्षा का पानी भर जाने के कारण कई दिनों से छात्रावासों के छात्र परेशान हैं। उनके रहने वाले कमरे, शौचालय,कॉमन रूम इत्यादि में भारी जल जमाव हो गया है। इन परेसानियों को देखते हुए छात्रों ने विरोध जताया। उसके बाद आनन फानन में नगर निगम की टीम पहुंची है परंतु अत्यधिक जल जमाव होने के कारण निगम कर्मी भी सोच में पड़े हुए हैं। छात्रों की हॉस्टल से पानी कैसे निकाला जाए, छात्र कितने परेशान है कि वह अब भागलपुर के नगर आयुक्त कमिश्नर जिलाधिकारी को ज्ञापन शॉप में जा रहे हैं, विश्वविद्यालय के पग अंबेडकर हॉस्टल में हॉस्टल में जल जमाव होने के कारण आज नाव के सहारे छात्र अपने सामानों को लाद कर अन्यत्र रहने के लिए जा रहे हैं।
More Stories
बाँदा29सितम्बर25*मिशन शक्ति फेस 5 के”शक्ति संगम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।