पीरपैंती प्रखंड भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर05सितम्बर24*छात्रावास से गायब लड़का हावड़ा से शकुशल बरामद किया गया।
पीरपैंती प्रखंड के एकचारी थाना अंतर्गत ग्रामपंचायत मोहनपुर के छोटी मोहनपुर वार्ड नं 1 निवासी पेरू मंडल के पुत्र का पुत्र सोनू कुमार (उम्र 12वर्ष) शिवनारायणपुर स्थित बाल विद्या निकेतन छात्राआवास मे विगत दो वर्षों से रहकर पढ़ाई करता था, जो अचानक 30 अगस्त 2024 को छात्रावास से गायब हो गया। संस्था के संचालक मनोरंजन दुबे उर्फ लल्लू सर के द्वारा इसकी सूचना परिजनो को दी गई, जिसको लेकर बच्चें की मां ने इसकी सूचना स्थानीय शिवनारायणपुर थाना को दी गई एवं होस्टल संचालक पर बच्चें को भगाने का आरोप लगाया, वहीं मिडिया से बात करते हुए, संस्था संचालक ने इसका खंडन करते हुए आरोप को निराधार बताया, सासन प्रशासन के अथक प्रयास से दो दिन बाद हावड़ा कोलकाता से बच्चें को सकुशल बरामद किया गया, वहीं बच्चे ने बताया की बच्चों के आपसी विवाद में होस्टल संचालक के अनुपस्थिति में वो होस्टल छोड़ भाग गया था, वही संस्थान संचालक शिक्षक मनोरोंजन दुबे का कहना है मैं इसमें निर्दोष हूँ मुझे पर लगाया गया सारा आरोप निराधार है। बच्चें आपस मे झगड़ा कर लिया और मुझे बताया तक नहीं जैसे गायब होनी की सुचना मिली तो मैं अपने स्तर से काफी खोजबीन करना शुरू किया मैं जिस बच्चें को पढ़ाता हूँ मैं उसका परिजन से बढ़कर ख्याल रखता हूँ किसी प्रकार दिक्कत परेशानियों का सामना नहीं करने देता हूँ।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*