भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता ( यूपी आजतक )
भागलपुर05सितम्बर23*भागलपुर में डेंगू बरपा रहा कहर, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में, जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण।
भागलपुर। पूरे बिहार में डेंगू का प्रकोप बढ़ता ही चला जा रहा है भागलपुर और पटना में डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज मिल रहे हैं, शहर में डेंगू बीमारी को लेकर अफरा तफरी का माहौल हो गया है इस पर लगाम लगाने को लेकर पूरा स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गई हैं , इतना ही नहीं आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने मायागंज अस्पताल एवं सदर अस्पताल का निरीक्षण भी किया।उन्होंने साफ तौर पर कहा कि डेंगू से बचाव के लिए हमारे सदर अस्पताल एवं मायागंज अस्पताल के डॉक्टर ने पूरी तैयारी कर रखी है जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज में 100 से ज्यादा बेड बना कर तैयार किए गए हैं वहीं सदर अस्पताल में 30 बेड की तैयारी की गई है और भी बेड को शाम तक तैयार कर लिया जाएगा उम्मीद है हम आसानी से डेंगू बीमारी से लड़ने के लिए तैयार है, वही आज के निरीक्षण में दोनों अस्पताल के अधिकारी व कई चिकित्सक भी मौजूद थे। तेज बुखार बदन दर्द जोड़ों में दर्द आंखों के पीछे दर्द शरीर के त्वचा पर लाल धब्बा होना नाक मसूड़े से उल्टी के साथ खून निकलना आदि लक्षण डेंगू के हैं अगर ऐसी कोई भी स्थिति आपको दिखे तो तुरंत चिकित्सकों को दिखाना चाहिए मायागंज हॉस्पिटल एवं सदर अस्पताल में जांच के लिए की उपलब्ध है साथ ही सभी प्रकार की जांच भी निशुल्क की जा रही है।वहीं जिलाधिकारी ने शहर वासियों से अपने आसपास साफ सफाई रखने की भी अपील की जिलाधिकारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अपर निदेशक से भी बात हो गई है किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी हम लोगों को सारी सुविधा मुहैया कराई जाएगी तत्काल 100 बेड मायागंज में और 30 बेड सदर अस्पताल में बनाए गए हैं। बाकी जो भी कार्य बच्चे हैं आज शाम तक पूरा कर लिया जाएगा।
More Stories
बाँदा29सितम्बर25*मिशन शक्ति फेस 5 के”शक्ति संगम ” कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl
जबलपुर29सितम्बर25*मंत्री प्रहलाद पटेल की मां का निधन: 89 साल की आयु में ली अंतिम सांस
बाराबंकी29सितम्बर25*कक्षा 10 A की छात्रा आर्या शुक्ला को एक दिन के लिए प्रधानाचार्या बनाया गया।