भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर05जनवरी25*नगर निगम के द्वारा घटिया क्वालिटी का कबंल वितरण नहीं होगा -महापौर।
भागलपुर में लगातार ठंड का सितम जारी है इसको लेकर भागलपुर नगर निगम के द्वारा जरूरतमंदों को वितरण करने के लिए कबंल का खरीद किया गया था लेकिन कबंल का क्वालिटी काफी घटिया था जिसका विरोध नगर निगम के सभी पार्षदों ने किया था , इसके बाद नगर निगम की महापौर डॉक्टर वसुंधरा लाल एवं उप महापौर डॉक्टर सलाउद्दीन हसन ने इस घटिया क्वालिटी का कबंल वितरण करने पर रोक लगा दिया है अब देखने वाली बात यह होगी कि कब उच्च क्वालिटी का कबंल नगर निगम जरूरतमंदों लोगों को मुहैया करा पाती है।
More Stories
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर शाम 4 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर16फरवरी25*कलेक्टर ने डॉक्टर की फ़र्ज़ी एंट्री पकड़ी.!!*
लखनऊ16फरवरी25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर आज की ताजा खबरें