भागलपुर05अगस्त23*जेवर चमकाने का झांसा देकर सोने की बाली लेकर फरार चोर को ग्रामीणों ने दबोचा, जमकर हुई धुनाई
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक
भागलपुर बिहार : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र के माधोपुर में महिला का जेवर चमकाने का झांसा देकर एक जोड़ी सोने की बाली लेकर भाग रहे दो चोर को लोगों ने पीछा कर दबोच लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने दोनों ठग की जमकर धुनाई की और नाथनगर पुलिस को सौंप दिया। घटना के बाद पीड़िता सीमा देवी ने नाथनगर थाना में पकड़ाए दोनो चोरों के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पीड़िता महिला सीमा देवी ने बताया कि उसके घर माधोपुर में एक बाइक पर सवार दो युवक सोने चांदी की जेवर सफाई करने की बात कह कर आया और जब एक जोड़ी सोने की बाली जिसका कीमत करीब तीस से पैंतीस हजार रुपया था। जैसे ही सफाई करने के लिए दिया तो उसने एक पैकेट में पाउडर भर कर दिया और कहा कुछ देर बाद निकाल लेना उसके बाद दोनो बाइक पर सवार होकर भागने लगे।इस दौरान जैसे ही पैकेट खोल कर महिला ने देखा तो उसमें सोने की बाली नहीं थी, जिसके बाद शोर मचाने पर स्थानीय लोगों ने खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया। पकड़ाए गए चोर की पहचान नवगछिया गोपालपुर थाना क्षेत्र के तीनटंगा करारी निवासी विजय साह और भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के मधु चौक निवासी रजीव कुमार साह के रूप के हुई है। वहीं मामले को लेकर नाथनगर थानाध्यक्ष महताब खान ने बताया कि पीड़िता के बयान पर लिखित शिकायत दर्ज कर सोने की कान की बाली को बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार दोनों चोर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। बता दे की बीते 25 मार्च को भागलपुर के आदमपुर चौक के समीप नकली सोना दिखाकर ठगी करने मामले में दो आरोपियों को भीड़ ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया था।
More Stories
कानपुर नगर12अगस्त25*पूर्व विधायक प्रत्याशी रचना सिंह गौतम ने PDA पाठशाला लगाकर बच्चों को पढ़ाया
मिर्जापुर: 12अगस्त25 *एक महीने बाद भी लापता का कोई सुराग नहीं*
मिर्जापुर:12 अगस्त 25 *साइबर अपराध जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन*