भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर04मार्च25*सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में फिजियोथेरेपी विभाग के नए कक्ष का उद्घाटन एवं विस्तारीकरण
भागलपुर बिहार* मे आज दिनांक 03/03/2025 को सदर अस्पताल के विक्टोरिया भवन में फिजियोथेरेपी विभाग के नए कक्ष का उद्घाटन एवं विस्तारीकरण किया गया 1 जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि सिविल सर्जन डॉ अशोक प्रसाद के कर कमलों द्वारा किया गया 1 कार्यक्रम की शुरुआत डॉ पंकज कुमार विभागप्रमुख फिजियोथेरेपी द्वारा मुख्य अतिथि को बुके देकर स्वागत किया गया। तदुपरांत मुख्य अतिथि द्वारा रिवन काटकर कक्ष का उद्घाटन किया गया एवं भागलपुर की जनता को समर्पित किया गया I मुख्य अतिथि द्वारा विभाग के सभी नवस्थापित विशेष उपकरणों जैसे एस डब्लू डी, टी इ एन एस, ऍम एस सी पी एम् ट्रैक्शन, इन्फ्रारेड, अल्ट्रा सोनिक थेरेपी एवं लेजर थेरपी इत्यादी का अवलोकन किया गया और उनके द्वारा नव कक्ष को लेकर संतोष जाहिर किया गया। उनका कहना था कि फिजियोथेरेपी कक्ष के विस्तारीकरण के बाद अब हमलोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को फिजियोथेरेपी की सेवा देने में सक्षम होंगे तथा अत्याधुनिक उपकरणों की मदद से असाध्य एवं पुराने से पुराने रोगों में माशपेसियों, नसों एवं जोडो के दर्द से कारगर ढंग से निजात पाया जा सकेगा उन्होंने अस्वासन दिया कि जरुरत पड़ने पर इसे और भी आधुनिक बनाया जाएगा इसमे फंड की कमी आहे नहीं आएगी 1 भौतिक चिकित्सक डॉ पंकज कुमार ने फिजियोथेरेपी के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया की जीवन शैली के गड़बडी और लोगों में बढ़ती शारीरिक निष्क्रियता के कारण मौजूदा समय में जोड़ों, नसों, और मांसपेशी की समस्याए जैसे गठिया, साइटिका, सर्वाइकल एवं लम्बर आर्थराइटिस, स्लिप डिस्क, फ्रोजेनशोल्डर, टेलबोन की दर्द (कोक्सीडेनिया) जैसी वीमारयों में काफी आम है एसे रोगों को ठीक करने में फिजियोथेरेपी सबसे कारगर चिकित्सा पद्धति सिद्ध हुई है I इसके अलावा हेमिप्लेजिया (लकवा), वेल्स पालसी बच्चे में होने वाली सेरिब्रल पाल्सी, सी टी इवी, टारटीकोल्लिस, गर्ववती माहिलाओं में वैकैच की समस्या, डिस्नीया जैसी जटिल बिमारियों, सपोर्ट इन्जुरी एवं वृद्धाअवथा में अल्जैमरडिजीज, पार्किन्सनस, जोरों का दर्द, मांसपेशी में कमजोरी चलने में दिक्कत, संतुलन की समस्या, गिरने की समस्या इत्यादि में फिजियो का अहम् रोल है I यूँ कहें तो आजकल फिजियोथेरेपी की जरुरत बच्चे से बूढ़े तक पड़ने लगी है।
आजकल रोड एक्सीडेंट का आंकड़ा दिन प्रति दिन बढ़ता जा रहा है जब टूटे हुए हड्डी को जोड़ा जाता है तत्पश्चात उत्पन्न जकरण जैसी समस्या से मोबिलिटी प्रदान का कार्य फिजियोथेरेपी ही करता है 1
डॉ पंकज ने बताया कि दिन प्रतिदिन फिजियोथेरेपी एक्सरसाइज में नए नए तकनीकों का इस्तेमाल हो रहे हैं जिसमे स्ट्रेचिंग, मोबिलाइजेशन, मेनिपुलेसन, कायरोथेरेपी, प्रोग्रेसिवरेसिस्तिव एक्सरसाइज, खेथिनिंग एक्सरसाइज, पी. एन एफ तकनीक, एस टी एम्, टेपिंग, ड्राई निहिंलंग, कपपिंग इत्यादि आधुनिक तकनीक से बीमारी को जल्दी ठीक होने में मदद मिलती है, वहीं विभाग में अत्याधुनिक एडवांस लेजर मशीन आजाने से क्रोनिक पेन एवं बेडसोर जैसे समस्याओं को ठीक किया जा सकता है, उन्होंने कहा कि फिजियोथेरेपी रोगों के रोकथाम, स्क्रीनिंग, निदान, उपचार, स्वास्थ्य संबर्धन और फिटनेस पर कम करता है और कोरोना काल से इसकी उपयोगिता काफी बढ़ी है 1 पहले फिजियोथेरेपी विभाग में मरीज किसी डॉक्टर के रेफर से आते थे पर आज के दिनों में मरीज डायरेक्ट फिजियोथेरेपी का पुर्जा कटाकर मुफ्त में इलाज कराते हैं इससे पता चलता है कि पिछले दिनों की अपेक्षा आजकल लोगों में फिजियो के प्रति जागरूकता बढ़ी है। अभी तक प्रतिदिन 25 से 30 रोगी आते हैं अब नए कक्ष में 60 से 70 मरीज लाभ ले सकेंगे 1
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ अशोक प्रसाद सिविल सर्जन भागलपुर के अलावा डॉ राजू कुमार प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, भौतिक चिकित्सक डॉ पंकज कुमार, डॉ अब्दुल रब्बानी, डॉ गोपाल कुमार, डॉ मोजाहिद, डॉ. तपन, डॉ अल्पना मित्रा, डॉ विनोद कुमार, डॉ धनंजय कुमार. DIO, डॉ. मनोज गुप्ता ओर्थोपेडिक, डॉ पंकज मनस्वी साइकेट्रिस्ट, डॉ कुंदन शर्मा पेडियाट्रिक्स, डॉ ओ पी जैसवाल, डाँ दीनानाथ, डॉ स्वप्रिल चंद्रा, डा०मनोज कु० चौधरी. श्रीमति मीना कुमारी ए०एन०एम एवं भागलपुर की जनता मौजूद थी।
More Stories
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*देश भर के सभी शाखों मैं “रिसोर्स, कनिर्बल मना रहा है : यूको बैंक ।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च25* रौटा थाना द्वारा एक अभियुक्त को एक देसी कट्टा साथ गिरफ्तार।
पूर्णिया बिहार 15 मार्च 25*सोशल मीडिया पर अश्लील धार्मिक उन्माद फैलाने वाला पोस्ट , अभियुक्त गिरफ्तार।