•भागलपुर पुलिस
भागलपुर02.07.2023*अपराध की योजना बनाते अवैध हथियार के साथ 07 लोग गिरफ्तार।
दिनांक 01.07.2023 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सकरुल्लाचक, थाना बबरगंज, जिला- भागलपुर स्थित एक घर में कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं, जो किसी बड़े अपराध की योजना बना रहे हैं।.
> उक्त सूचना पर वरीय पुलिस अधीक्षक, भागलपुर के निर्देशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, नगर के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गया एवं सत्यापन तथा आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
छापामारी दल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम- सकरुल्लाचक स्थित मो० रूस्तम के घर की विधिवत घेरा बन्दी कर छापामारी की गई। इस क्रम में घर के अन्दर मौजूद कुछ लोग पुलिस बल को देखकर छत के रास्ते भागने का प्रयास किये, परन्तु सभी 07 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इनलोगों के पास से अवैध अग्नेयास्त्र की बरामदगी भी की गई। पुलिस द्वारा पूछ-ताछ के क्रम में पकड़ाये व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि इनलोगों का एक अपराधी गैंग है, जिसका अक्सर पास के मौहल्ले के एक कुख्यात अपराधिक गैंग से अक्सर वर्चस्व की लड़ाई होती है। आज भी पकड़ाये सभी व्यक्ति अपने विरोधी गैंग पर हमला करने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम :-
01. मो0 रूस्तम, पिता- मो० नुर मिस्त्री, सा०- सकरुल्लाचक, थाना- बबरगंज, जिला-
भागलपुर। 02. मो0 एनाम, मो० एकराम, सा०- मोजाहिदपुर मोहल्ला वार्ड 41, थाना- मोजाहिदपुर, जिला- भागलपुर।
03. मुन्ना शेख, पे०- दाउद शेख, सा०- सकरूल्लाचक, थाना- बबरगंज, जिला- भागलपुर। 04. छोटु कुरैशी, पिता- नाजिम कुरैशी, सा०- मोगलपुरा, थाना- बबरगंज, जिला- भागलपुर। 05. मो0 जौनी, पिता- मो० बदरूद्दीन, सा०- करोड़ी बजार, थाना- हबीबपुर, जिला- भागलपुर।
06. मेहताव आलम, पिता वहीद आलम, सा०- हुसैनपुर, थाना- मोजाहिदपुर, जिला- भागलपुर।
07. पंकज कुमार, पिता- राजु प्रसाद गुप्ता, सा०- महम्दाबाद, थाना- बबरगंज, जिला-
भागलपुर।
• पकड़ाये व्यक्तियों के पूर्व का अपराधिक इतिहास इस प्रकार है-
मो० रूस्तम का अपराधिक इतिहास- 01. बबरगंज थाना कांड सं0-53/14, दिनांक-05.12.14, धारा-307/34 भा0द0वि0
एवं 3/4 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम-1908 02. बबरगंज थाना कांड सं0-143 / 22, दिनांक- 04.05.22, धारा-341/323/504/ 379/506/34 भा0द0वि०
छोटू कुरैशी का अपराधिक इतिहास-
01. बबरगंज थाना कांड सं0-124 / 22, दिनांक-16.04.22, धारा-379 भा0द0वि०
More Stories
उत्तराखंड15सितम्बर24* देहरादून पॉलिथीन मुक्त जागरूकता अभियान के दौरान जूट के बैग बांटे गए,
उत्तराखंड15सितम्बर24* प्रदेश में अब पहले से ज्यादा सख्ती से चलेगा सत्यापन अभियान, सीएम धामी का एक्शन प्लान,
मिर्जापुर : 15 सितम्बर 24 *पद्मश्री डॉ. रत्नप्पा कुम्हार की 116 वीं जयंती मनाई गई*