October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01सितम्बर25*पागल कुत्ता का आतंक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया घायल

भागलपुर01सितम्बर25*पागल कुत्ता का आतंक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया घायल

भागलपुर01सितम्बर25*पागल कुत्ता का आतंक दर्जन से अधिक लोगों को काटकर किया घायल, सभी के परिजनों ने घायल व्यक्ति को लाया अस्पताल*

सन्हौला भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

आपको बताते चले पागल कुत्ता का आतंक भागलपुर जिले के सन्हौला थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है क्योंकि एक पागल कुत्ता ने दर्जन से अधिक लोगों को काटकर घायल कर दिया है सन्हौला थाना क्षेत्र के महियामा गांव में शनिवार के दोपहर से ही पागल कुत्ते का आतंक देखने को मिल रहा है बताया जा रहा है की कुत्ता जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा था रास्ते में मिले व्यक्तियों को काटकर घायल करते जा रहा था। प्रत्यक्ष दर्शनशीयौ ने बताया कि पागल कुत्ता धोरैया थाना क्षेत्र के भुसार गांव से काटते हुए चकमथुरा सन्हौला के महियामा विश्वासपुर होते हुए आगे की ओर बढ़ गया जिसमें कई बच्चे व बुजुर्ग शामिल हैं लोगों में काफी भय का माहौल बना हुआ है । घायल सन्नी कुमार, शंकर मंडल, छोटेलाल मंडल, शाह जीशान घर चक मथरा, मनीषा खातून भुसार, जूही कुमारी गोविंदपुर , सूरज कुमार ,अनीता देवी महियामा सहित लगभग 20 लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला लाया गया जहां प्राथमिक इलाज चल रहा है। प्रशासन को सूचना मिलते ही पागल कुत्ते को पकड़ने के लिए खोजबीन जारी है। खबर लिखने तक कुत्ते के काटने की प्रक्रिया जारी था लगातार अस्पताल में घायल व्यक्ति को उनके परिजन लेकर पहुच रहा था इस खबर सुनने के बाद क्षेत्र में डर का माहौल है।