समस्तीपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता ( यूपीआजतक )
भागलपुर01सितम्बर2023*जन अधिकार पार्टी द्वारा आक्रोशपूर्ण धरना – प्रदर्शन का आयोजन किया गया
रोसड़ा थाना (समस्तीपुर) के फुलवारिया में हुई नरसंहार के खिलाफ आज जन अधिकार पार्टी द्वारा आक्रोशपूर्ण धरना – प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने अपराधियों के खिलाफ एकजुटता दिखाते हुए अपना समर्थन दिया और राज्य सरकार से मामले में न्याय की अपील की। इस प्रदर्शन में हम भी शामिल हुए और हमने वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित भी किया। हम अन्याय और अपराधियों के समक्ष संघर्ष तब तक करेंगे, जब तक इससे आम लोगों को निजात ना मिले।
More Stories
मथुरा 25जनवरी 2025*शगुन पुत्री दिनेश चन्द्र निवासी 80 फुटा रोड गोविंद नगर (मथुरा)का बयान।
भागलपुर25जनवरी25*-नाबालिग के खुद अपहरण का पुलिस ने आठ घंटे में किया खुलासा*
भागलपुर25जनवरी25*सवारी बैठाने को लेकर दो ई रिक्शा चालकों के बीच जमकर हुई मारपीट।