भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर01फरवरी24*14 फरवरी 2024 को होगा भव्य ओ जनरल एयर कंडीशन आर्केड का उद्घाटन।
भागलपुर शहर में ओ जनरल आर्केड का भव्य उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को दिन में 11:30 मे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर होने जा रहा है जिसमें उद्घाटन कर्ता भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, उप मेयर सलाउद्दीन हसन, बाल कल्याण उपाध्यक्ष बिहार सरकार के राजीव कांत मिश्रा एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी जिसमें कंपनी के कंट्री हेड ओ जनरल के सी पूवया चेन्नई के है, ब्रांच मैनेजर इस्तियाक खान, और सेल्स हेड बिहार के दीपक कुमार उद्घाटन में आ रहे हैं यह जापान की कंपनी है। जिसके प्रोपराइटर गोविंद कुमार अग्रवाल आर्केड के हैं। गोविंद अग्रवाल जी का कहना हुआ कि भागलपुर का ओ जनरल का तीसरा ऑर्किड है पहले पटना दूसरा गया। यह दक्षिणी क्षेत्र में विष्णु पेट्रोल पंप कैंपस में गराता चौक के पास मुजाहिद पुर थाना भागलपुर-812002, कांटेक्ट नंबर 9431214693,7903274886 है।
More Stories
पूर्णिया बिहार 17 जून 25* कसबा में एक नया सियासी सूरज उगने को तैयार,
भागलपुर17जून25* पर्यटन अवधारणाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया
वाराणसी17जून25*विकास परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराए-योगी आदित्यनाथ