भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर01फरवरी24*14 फरवरी 2024 को होगा भव्य ओ जनरल एयर कंडीशन आर्केड का उद्घाटन।
भागलपुर शहर में ओ जनरल आर्केड का भव्य उद्घाटन 14 फरवरी 2024 को दिन में 11:30 मे बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर होने जा रहा है जिसमें उद्घाटन कर्ता भागलपुर की मेयर डॉ वसुंधरा लाल, उप मेयर सलाउद्दीन हसन, बाल कल्याण उपाध्यक्ष बिहार सरकार के राजीव कांत मिश्रा एवं गणमान्य लोगों की उपस्थिति रहेगी जिसमें कंपनी के कंट्री हेड ओ जनरल के सी पूवया चेन्नई के है, ब्रांच मैनेजर इस्तियाक खान, और सेल्स हेड बिहार के दीपक कुमार उद्घाटन में आ रहे हैं यह जापान की कंपनी है। जिसके प्रोपराइटर गोविंद कुमार अग्रवाल आर्केड के हैं। गोविंद अग्रवाल जी का कहना हुआ कि भागलपुर का ओ जनरल का तीसरा ऑर्किड है पहले पटना दूसरा गया। यह दक्षिणी क्षेत्र में विष्णु पेट्रोल पंप कैंपस में गराता चौक के पास मुजाहिद पुर थाना भागलपुर-812002, कांटेक्ट नंबर 9431214693,7903274886 है।
More Stories
कानपुर देहात14अक्टूबर25*सरकारी ट्यूबवेल के स्टार्टर के पार्ट्स चोरी करने वाले 01 शातिर चोर को चोरी के सामान सहित गिरफ्तार
अयोध्या14अक्टूबर25*माँ कामाख्या धाम में दीपोत्सव की तैयारियों का विधायक रामचंद्र यादव ने लिया जायजा
रामपुर14अक्टूबर25*आजम खान ने सुरक्षा लेने से किया इंकार*