भागलपुर01फरवरी24* इंटर परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से हुए वाचित*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए जिसमें नवगछिया कहलगांव भागलपुर शिवनारायणपुर रायपुरा के अलावे कई जगह के परीक्षार्थी लेट हो गए जिसके चलते उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया वहीं परीक्षार्थियों ने कहा कि हम लोग परीक्षा केंद्र 8:30 बजे पहुंचे थे वहां के लोगों ने कहा अभी आप लोग जाइए बाद में आइएगा लेकिन हम लोग जब समय पर पहुंचे तब तक गेट बंद हो चुकी थी वहीं परीक्षा थी काफी ना खुश दिख रहे थे अपनी फरियाद लेकर सभी परीक्षार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी के नहीं रहते हुए वह वापस नाराज़ होकर लौट गए।
More Stories
लखनऊ12जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर सुबह 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
*जयपुर12जुलाई25*SI भर्ती जनता को नकल से बने थानेदारों के भरोसे नहीं छोड़ सकते’,
जोधपुर12जुलाई25*माता-पिता तीर्थ गए, बेटे ने चुराए सोने चांदी के आभूषण:झूठ को सच बताने