October 25, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

भागलपुर01फरवरी24* इंटर परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से हुए वाचित*

भागलपुर01फरवरी24* इंटर परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से हुए वाचित*

भागलपुर01फरवरी24* इंटर परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से हुए वाचित*

भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक

भागलपुर जिला में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान लेट की वजह से तकरीबन 35 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए जिसमें नवगछिया कहलगांव भागलपुर शिवनारायणपुर रायपुरा के अलावे कई जगह के परीक्षार्थी लेट हो गए जिसके चलते उन्हें परीक्षा देने से वंचित कर दिया गया वहीं परीक्षार्थियों ने कहा कि हम लोग परीक्षा केंद्र 8:30 बजे पहुंचे थे वहां के लोगों ने कहा अभी आप लोग जाइए बाद में आइएगा लेकिन हम लोग जब समय पर पहुंचे तब तक गेट बंद हो चुकी थी वहीं परीक्षा थी काफी ना खुश दिख रहे थे अपनी फरियाद लेकर सभी परीक्षार्थी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे लेकिन जिलाधिकारी के नहीं रहते हुए वह वापस नाराज़ होकर लौट गए।

Taza Khabar