भागलपुर01फरवरी24*मायागंज अस्पताल के कोरोना वार्ड के इंचार्ज सुलोचना कुमारी की हुई विदाई*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता (यूपी आजतक)
भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज के कोरोना वार्ड में कार्य कर रही सुलोचना कुमारी की आज विदाई कर दी गई ,इस सम्मान समारोह में चिकित्सकों ने सुलोचना कुमारी को पुष्प कुछ देकर वह सम्मान स्वरूप उपहार देकर उन्हें विदाई दी गई वहीं विदाई सह सम्मान समारोह में डॉक्टर राकेश कुमार डॉक्टर हेमशंकर शर्मा के अलावे दर्जनों चिकित्सक व कर्मी मौजूद थे, वहीं चिकित्सकौ ने उनके कार्यकाल को बेहतर बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
More Stories
कुरुक्षेत्र29सितम्बर25*भारतीय किसान यूनियन नैन के तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन शिवर के पहले दिन किसानों की समस्याओं पर गहन चिंतन मंथन किया l
पूर्णिया बिहार 29 सितंबर25*कस्बा थाना महावीर चौक स्थित रावण दहन स्थल का निरीक्षण किया
नई दिल्ली29सितम्बर25*मानसून की विदाई में होगी देरी ‘ अक्टूबर के शुरुआत में कई राज्यों में होगी बारिश