भागलपुर01फरवरी24*मां आनंदी संस्थान ने एक असहाय लड़की की शादी हेतु किया यथासंभव सहयोग*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर माँ आनंदी संस्था की ओर से “ पिरपैंती वासी विनोद कुमार मंडल जी क़ी पुत्री की शादी हेतु ईश्वरीय कृपा एवं सदस्यों के सहयोग से यथासंभव सहयोग प्रदान किया गया । हमसबो के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है , आज जमे यह अवसर सहयोग करने का अवसर मिला ।यह संस्था की ओर से इस वर्ष का प्रथम शादी हेतु सहयोग है , ईश्वर की कृपा से आगे भी हमलों अधिक से अधिक बिटिया विवाह हेतु सहयोग करते रहेंगे ।लड़की के पिता कन्यादान नहीं ईश्वर दान करते है । वर पक्ष को भी चाहिए कन्या रूपी ईश्वर को मंदिर जैसी जगह दें यदि ऐसा हर लोग करने लगे तो धरती निश्चित रूप से स्वर्ग बन जाएगा आज जरूरत है समाज के हर लोगों को सजग होकर जागरूक होने की , लोग आज कल अपने शान -शौक़त बढ़ाने के लिए लाखों करोड़ों रुपया साज -सज्जा में खर्च कर देते है लेकिन उसका एक छोटा सा अंश भी यदि वह उन बच्चियों के विवाह हेतु लगाए जहाँ इनकी ज़रूरत है तो शायद भ्रूण हत्या और लड़की के पिता को ज़मीन गिरवी रखने की नौवत नहीं आएगी।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें