भागलपुर01फरवरी24*जिले में 50 केंद्रों पर इंटरमीडिएट की परीक्षा दो पालियों में हुई प्रारंभ*
*कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग ने 1987 वीक्षकों की लगाई ड्यूटी*
भागलपुर बिहार से शैलेन्द्र कुमार गुप्ता यूपी आजतक
भागलपुर आज से इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रारंभ हो गई है वही भागलपुर जिले में 50 केदो पर 39782 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं इनमें 30 भागलपुर शहरी क्षेत्र 6 नवगछिया 6 कहलगांव चरनाथ नगर और कर सबर में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं आज से यह परीक्षा दो पालियों में हो रही है, पहली पाली का समय 9:30 से 12:45 और दूसरी पाली का समय 2:00 बजे से 5:15 बजे तक सुनिश्चित किया गया है, पहले दिन पहली पाली में बायोलॉजी और दर्शनशास्त्र तथा दूसरी पाली में आर्ट व कॉमर्स के लिए अर्थशास्त्र की परीक्षा है। परीक्षार्थी अपने परीक्षा केंद्र आधा घंटा पहले ही पहुंचना शुरू कर दिए थे वहीं देर से आने वाले परीक्षार्थियों को ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों ने रोक दिया, कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण संचालन के लिए जिला शिक्षा विभाग भागलपुर इकाई ने 1987 विक्षकों की ड्यूटी लगाई है। वहीं भागलपुर में मोक्षदा गर्ल्स इंटर स्कूल मारवाड़ी पाठशाला झुनझुनवाला आदर्श हाई स्कूल और इंटरस्तरीय स्कूल कहलगांव को आदर्श केंद्र भी बनाए गए हैं, सभी आदर्श केंद्रों पर छात्राएं परीक्षा में शामिल हो रही हैं , चारों आदर्श केंद्र पर केंद्राधीक्षक से लेकर वीक्षक तक महिलाएं हैं।

More Stories
कानपुर नगर16/11/25*प्रचार निदेशालय के लाल बहादुर शास्त्री कृषक सभागार में आयोजित प्रशिक्षण का समापन आज संपन्न हुआ।
New Delhi 16/11/25*NEWS HEADLINES❣️TOP 16 BREAKING NEWS ❣️
लखनऊ 16/11/25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….