भागलपुर बिहार से शैलेंद्र कुमार गुप्ता यूपीआजतक।
भागलपुर01नवम्बर23*पतियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने रखा निराजल व्रत करवा चौथ।
आज पूरे भागलपुर में पतियों की लंबी उम्र के लिए पत्नियों ने रखा निराजल व्रत करवा चौथ का। आज संध्या में करवा चौथ का चांद कार्तिक महीने में पत्नी अपने पति की लंबी उम्र की करवा चौथ का व्रत रखकर चांद देखने के बाद पति के हाथों से जल पीकर अपना व्रत को तोड़ती है। चंद्र भगवान से अपने पति की लंबी उम्र का वरदान मांगती है। करवा चौथ के इस पावन त्यौहार में करवा में पिता लव इत्यादि करवा में पूछ कर चंद्रमा को कथा गाकर मानती है। यह त्योहार करवा चौथ पटिया अपने पति के लिए व्रत करके रखती हैं। आज पूरे भागलपुर बिहार में करवा चौथ व्रत करते हुए और कथा गाते हुए पत्नी अपने पति की लंबी उम्र रहे यह पूजा करते नजर आई।
More Stories
पूर्णिया बिहार3जुलाई25*उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लसनपुर की जमीन पर पंचायत भवन निर्माण कार्य पर संसद को दिया आवेदन।
पूर्णिया बिहार 3 जुलाई 25 कोई योग्य मतदाता छूटे ना जिला पदाधिकारी : अंशुल कुमार
सहारनपुर3जुलाई25*धर्म के नाम पर राजनीति करना ठीक नहीं सांसद इमरान मसूद…*