भागलपुर 27 मार्च* भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण गलत तरीके से होने के वजह से सड़कों पर उतरे लोग,किया रोड जाम मौके पर सीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं।
रिपोर्ट – शैलेन्द्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज़तक
भागलपुर 27 मार्च* भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण गलत तरीके से होने के वजह से सड़कों पर उतरे लोग,किया रोड जाम मौके पर सीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। लेकिन लोगों का मांग है कि जिलाअधिकारी पहुंचकर हम लोगों को आश्वासन दे की ऐसा नहीं होगा। भागलपुर के लिए बरसों से मुद्दा रहे भोलानाथ पुल के फ्लाईओवर बनाए जाने को लेकर स्थानीय सैकड़ों लोगों ने मिर्जनहाट मुख्य मार्ग – तिलकामांझी जाने वाली रोड को जाम का विरोध कर रहे हे। लोगों का मांग है कि गलत तरीके से बोला भोलानाथ फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर लोग आगजनी से लेकर सड़क जाम कर रहे हैं। आक्रोशित लोगों ने बताया कि बिना संपर्क पथ के फ्लाईओवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिससे चार लाख आबादी को इसका लाभ नहीं मिल पाएगा। जिसको लेकर विरोध किया जा रहा है।इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई मौके पर सीओ समेत कई अधिकारी पहुंचे हैं। लेकिन लोगों का मांग है कि जिलाअधिकारी पहुंचकर हम लोगों को आश्वासन दे की ऐसा नहीं होगा। तब हम लोग शांत होंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए बताया कि रामनवमी को लेकर होने वाले हवन पूजन कार्यक्रम को भी बाधित किया जाएगा। अगर हम लोगों की मांग पूरी नहीं होती है ।
More Stories
रोहतास28सितम्बर25*एशिया कप 2025 पर भारत का शानदार जीत,पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदा*
पूर्णिया बिहार28सितंबर25* दुर्गा पूजा के अवसर पर जलालगढ़ थाना अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च किया गया।
लद्दाख28सितम्बर25*एनडीपीएफ लद्दाख में पूर्व सैनिक Tsewang Tharchin सहित 4 लोगों की हत्या की कड़ी निन्दा करता है।