भागलपुर ब्रेकिंग
भागलपुर 18 मार्च*भागलपुर नवगछिया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है।
भागलपुर बिहार से शैलेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट न्यूज़ यूपी आज तक
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में हथियार का जखीरा बरामद किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिला था कि गोपालपुर थाना क्षेत्र के कुख्यात आर्म्स तस्कर सुमन चौधरी एवं बुचकुन चौधरी बड़े पैमाने पर हथियार बिक्री करने अपने घर से तेतरी दुर्गा स्थान के तरफ आने वाला है। प्राप्त सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया पुलिस ने गुप्त सूचना को सत्यापित कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी छापेमारी दल के द्वारा सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी को तीन पिस्टल एवं 36 गोली एवं मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए बुचकुन चौधरी से पुलिस ने पुछताछ कर उसके निशानदेही पर आरोपी के घर छापेमारी की। जहां पर आरोपी के पुत्र भालू चौधरी उर्फ भोलू एवं मनोज कुमार भारती को दो देसी कट्टा, पांच गोली व पचीस हजार एवं दो मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया। इसके अलावा इनके घर पर लगे एक कार से तीन देसी कट्टा एवं सुमन चौधरी उर्फ बुचकुन चौधरी एवं भानु चौधरी उर्फ भोलू के निशानदेही पर इनके घर से इनशॉर्ट्स का ग्यारह गोली बरामद हुवा इधर पुलिस के गिरफ्त में आए तीन आरोपी को पुलिस ने सख्ती से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान भीमदास टोला निवासी धनेश्वर चौधरी के पुत्र कमल चौधरी हथियार का डिलीवरी देने आ गए। इनका तलाशी लेने पर पांच कट्टा सात एस एलआर का गोली एवं एक मोबाइल बरामद हुआ। तभी, सभी से गहन पूछताछ करने पर यह बात पता चला कि रंगरा ओपी क्षेत्र मे कारेलाल मंडल अपने बाषा पर कुछ स्थानीय कारीगर के साथ हथियार बनाते हैं। जहां से यह लोग हथियार लाकर बेचते हैं इधर छापेमारी दल के द्वारा कारेलाल मंडल के बासा पर छापामारी की तो भाषा से 5 कट्टा, 12 अर्ध निर्मित पिस्टल सेठ एवं 25 गोली बरामद हुआ। पुलीसिया पूछताछ करने पर कारेलाल मंडल के द्वारा बताया तब मुकेश ठाकुर के घर पर छापामारी किया गया तो एक जर्सी चार गोली एवं मोबाइल व अर्धनिर्मित 25 बैरल बरामद हुआ। इधर छापामारी दल के द्वारा आजमाबाद स्थित ऋषि शर्मा के घर पर छापामारी किया गया तो इनके घर से एक जर्सी बरामद हुआ। पकड़ाए व्यक्तियों से पूछताछ के क्रम में नवगछिया एवं आसपास के आसपास के क्षेत्रों में यह लोग आर्म्स की बिक्री करते हैं। इधर छापामारी दलों के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि आसपास तस्करों को भी यह लोग हथियार पहुंचाते हैं। जिनकी जानकारी नौगछिया पुलिस को प्राप्त हुई है नवगछिया पुलिस के मुताबिक जानकारी प्राप्त होने के बाद छापेमारी की जा रही है।। इधर नवगछिया पुलिस ने कुल सात तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस सूत्र के मुताबिक सभी गिरफ्तार आरोपियों का पुराना अपराधिक इतिहास रहा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही।
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।