भागलपुर 15 मई 2023*महिलाओं की आजादी, सुरक्षा व बराबरी के सवाल पर होगा आंदोलन*
*ऐपवा का राष्ट्रीय सम्मेलन 30 सितम्बर से दिल्ली में, …जिला सम्मेलन जुलाई के अंत में*
15 मई 2023, भागलपुर
महिलाओं की आजादी, सुरक्षा-सम्मान व बराबरी के सवाल पर ऑल इण्डिया प्रोग्रेसिव वीमेन्स एसोसिएशन (ऐपवा) का राष्ट्रीय सम्मेलन 30 सितम्बर से 1 अक्टूबर 2023 तक दिल्ली में होगा। इसकी तैयारी को लेकर ऐपवा के जिला कमिटी की बैठक स्थानीय दल्लूबाबू धर्मशाला में हुई। बैठक के शुरु में स्थानीय महिला नेत्री दिवंगत जिला कमिटी सदस्य कॉ. राधा देवी व महिला आंदोलन के अन्य सभी शहीदों-दिवंगतों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक ने महिला पहलवानों का यौन शोषण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर चल रहे आन्दोलन के साथ एकजूटता जाहिर कर भाजपा सांसद बृज भूषण शरण सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की।
बैठक में राष्ट्रीय सम्मेलन से पूर्व जिले के सात प्रखंडों में संगठन के विस्तार की योजना बनायी। महिलाओं के बीच सदस्यता अभियान चलाते हुए कारपोरेट लूट और सम्प्रदायिक फासीवादी ताकतों खिलाफ संघर्ष तेज करने के लिए जुलाई माह के अन्तिम सप्ताह में ऐपवा का जिला सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 18 जून को लक्ष्मी बाई का शहादत दिवस मनाया जाएगा। राष्ट्रीय सम्मेलन सफल बनाने व ग्रामीण महिलाओं के बीच संगठन विस्तार के लिए उनके बीच अभियान चलाया जाएगा।
बैठक में जिला सचिव रेणु देवी, जिला उपाध्यक्ष मनोरमा देवी, जिला कमिटी सदस्य स्मिता, मीरा देवी, शिखा देवी व पुनम देवी आदि ने शामिल हुई।
*रेणु देवी*
जिला सचिव, ऐपवा, भागलपुर
More Stories
उत्तराखण्ड9जुलाई25*उत्तराखंड में मिला ‘छोटा अमरनाथ’?
सन्तकबीरनगर9जुलाई25* पर्यावरण दिवस पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित*
अयोध्या9जुलाई25*स्वास्थ्य विभाग ने रेफर मरीजों के लिए शुरू की नई पहल*