भागलपुर 15 जुलाई* अब जच्चा बच्चा को टीकाकरण के लिए करने होंगे eVIN नामक साइट पर ऑनलाइन फिर होगा टिका करण
संवाददाता – भागलपुर से शैलेन्द्र कुमार की रिपोर्ट न्यूज़, यूपी आज़तक
भागलपुर 15 जुलाई* जच्चा बच्चा को टीकाकरण के लिए करने होंगे ई वीआईएन साइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फिर होगा टीकाकरण, अगस्त महीने से होगी इसकी शुरुआत*
भागलपुर,अब जच्चा बच्चा को टीकाकरण के लिए करने होंगे eVIN नामक साइट पर ऑनलाइन फिर होगा टिका करण,जिसको लेकर भागलपुर के स्थानीय होटल में स्वास्थ्य विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला के दौरान बताया गया कि जिस तरह कोविड के दौरान कोविड एप लाया गया था उसी तरह यूवीन एप लाया गया है जिस पर इम्यूनाइजेशन के सारे डेटा को एक जगह किया जा सके जिस पर एक क्लिक करने से डिलीवरी प्वाइंट से लेकर बच्चे के टीकाकरण तक की सारी व्यवस्था देखी जा सकती है। जिसकी शुरुआत अगस्त महीने से की जाएगी।
More Stories
लखनऊ01जुलाई25*छात्रों को पशु विज्ञान के विभिन्न क्षेत्रों में स्टार्ट-अप स्थापित करना चाहिए: राष्ट्रपति*
अयोध्या01जुलाई25रुदौली विधायक रामचन्द्र यादव का सराहनीय कदम
उत्तराखंड 01जुलाई25*महेंद्र भट्ट होंगे भाजपा के उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष…