भागलपुर
रिपोर्ट :- शैलेन्द्र कुमार गुप्ता
भागलपुर 03 जुलाई 2023*सेवा के प्रति समर्पित भागलपुर का नायक कुंज बिहारी झूनझूनवाला ।
तमाम सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर अंग प्रदेश के जरूरत मंद की हर समय सेवा में तत्पर। लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के सदस्य के रूप में पैंतालीस वर्षों से लगातार सेवा कार्य में लगे हुए हैं । भागलपुर से लायन्स जिला तीन सौ बाइस ई के जिलापाल के रुप में नेतृत्व कर भागलपुर का नाम अन्तरराष्ट्रीय पटल पर गौरवान्वित किया। अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष की ओर से पैंतालीस वर्ष की सेवा पूरी कर आगे भी लगातार सेवा देने के लिए प्रशस्तिपत्र से सम्मानित किया गया । लायन्स इन्टरनेशनल जिला तीन सौ बाइस ई के सर्विस काॅर्डिनेटर लायन डाॅ.पंकज टण्डन ने उनके कार्यालय जाकर यह सम्मान उन्हें दिया। जिलापाल लायन बिनोद अग्रवाल, निवर्तमान जिलापाल लायन डाॅ.मद्धेश्वर सिंह, पूर्व जिलापाल लायन प्रकाश नन्दा,पूर्व जिलापाल लायन विजय कुमार झूनझूनवाला,पूर्व जिलापाल लायन अनुपम सिंहानिया, वरिष्ठ लायन सत्य नारायण पोद्दार , लायन बद्री छापोलिया, लायन्स क्लब ऑफ भागलपुर के अध्यक्ष लायन मनोज कुमार शर्मा, सचिव लायन प्रदीप जालान एवं अन्य गण्यमान्य ने बथाई दी।
More Stories
अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण
अनूपपुर15सितम्बर24*कोतवाली पुलिस अनूपपुर द्वारा सूदखोरी के विरूद्ध बड़ी कार्यवाहीः
अनूपपुर15सितम्बर24*हिंदी दिवस के अवसर पर सरस्वती उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने हिंदी में हस्ताक्षर का लिया संकल्प ।