भागलपुर बिहार 19 मार्च * अपडेट जिला राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर ।
आज दिनांक 19 मार्च 2023 दिन रविवार को पीरपैंती विधानसभा के पूर्व विधायक आदरणीय शोबाकांत मंडल जी का बीते कुछ दिनों से तबियत खराब होने के कारण भागलपुर के सुप्रसिद्ध डॉक्टर कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र एमएलसी डॉक्टर एनके यादव के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है । भागलपुर जिला के श्रमिक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अवनीश कुमार जी द्वारा सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव दल बल के साथ जीवनदीप हॉस्पिटल पहुंचे। भागलपुर पीरपैंती विधानसभा के पूर्व विधायक शोभा कांत मंडल जी का स्वास्थ्य जानकारी ली। मौके पर उपस्थित थे चमक लाल यादव, पियूष कुमार यादव ,राजेश गुप्ता ,मीडिया प्रभारी गोपाल कुमार यादव । ईश्वर से यही प्रार्थना हैं की आप जल्द से जल्द ठीक हो जाए।
*निवेदक* चंद्रशेखर प्रसाद यादव जिलाध्यक्ष
राष्ट्रीय जनता दल भागलपुर बिहार
RJD….. राष्ट्रीय जनता दल
More Stories
मालदा टाउन 29 मार्च* बीएफ न्यू से मालदा टाउन की खास खबरें
भागलपुर29मार्क*कोशी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रंजन कुमार के पक्ष में मतदान की अपील।
पंजाब29मार्च*शहर में बने खड्डों को ठीक करने में जुटा नगर निगम प्रशासन, लोगों ने जताया आभार