March 30, 2023

UPAAJTAK

TEZ KHABAR

भागलपुर बिहार 19 मार्च*अविस्मरणीय युवा समागम-2023*

भागलपुर बिहार 19 मार्च*अविस्मरणीय युवा समागम-2023*
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष आदरणीय *संजय जी* के नेतृत्व में, प्रान्तीय उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक *युवा अश्वनी खटोड़ जी*, शाखा अध्यक्ष पंकज जी और सहयोगी सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के सहयोग से नाथनगर की पुण्य धरा पर आयोजित द्वादशम प्रांतीय अधिवेशन की शानदार पूर्ण सफलता पर सभी को हार्दिक बधाइयां।
बेहतरीन सुव्यवस्था ,शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शानदार एकता रेली हेतु सभी आयोजकगणों को बहुत बहुत धन्यवाद, धन्यवाद।
अधिवेशन के दौरान कई नए साथियों से परिचय हुआ जो कि सदैव स्मरणीय रहेगा।
प्रिय रेशु जी और पूरी नाथनगर टीम के बारे में कुछ कहना चाहूंगा… सदैव चेहरे पर केवल मुस्कान के साथ सेवा का भाव लिए हरदम सबके सहयोग हेतु तत्पर थे, जब कुछ काम कहते बस भय्या 10 मिनट का समय दिजिए हो जाएगा, नतमस्तक हूँ आपकी सेवा
*आपके जज्बे, जुनून और जोश को पूरे बिहार प्रान्त के युवा साथियों की ओर से नमन करते है।*
आप सबों ने जो मान सम्मान दिया है उसके लिए आभार।
नई कार्यकरणी टीम को और *श्री प्रदीप सिंघी जी* को शुभकामनाएं। आने वाले सत्र में हम सभी युवा साथी खूब कार्य करें और प्रान्त को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं ये प्रयास रहेगा।
राष्ट्रीय कार्यकरणी सत्र 2023-25 में मिली नई जिम्मेदारी हेतु राष्ट्रीय टीम का आभार। शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु ।
*विकास खंडेलिया*
प्रांतीय अध्यक्ष

You may have missed

1 min read