भागलपुर बिहार 19 मार्च*अविस्मरणीय युवा समागम-2023*
कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष आदरणीय *संजय जी* के नेतृत्व में, प्रान्तीय उपाध्यक्ष व कार्यक्रम संयोजक *युवा अश्वनी खटोड़ जी*, शाखा अध्यक्ष पंकज जी और सहयोगी सभी शाखाओं के पदाधिकारियों के सहयोग से नाथनगर की पुण्य धरा पर आयोजित द्वादशम प्रांतीय अधिवेशन की शानदार पूर्ण सफलता पर सभी को हार्दिक बधाइयां।
बेहतरीन सुव्यवस्था ,शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शानदार एकता रेली हेतु सभी आयोजकगणों को बहुत बहुत धन्यवाद, धन्यवाद।
अधिवेशन के दौरान कई नए साथियों से परिचय हुआ जो कि सदैव स्मरणीय रहेगा।
प्रिय रेशु जी और पूरी नाथनगर टीम के बारे में कुछ कहना चाहूंगा… सदैव चेहरे पर केवल मुस्कान के साथ सेवा का भाव लिए हरदम सबके सहयोग हेतु तत्पर थे, जब कुछ काम कहते बस भय्या 10 मिनट का समय दिजिए हो जाएगा, नतमस्तक हूँ आपकी सेवा
*आपके जज्बे, जुनून और जोश को पूरे बिहार प्रान्त के युवा साथियों की ओर से नमन करते है।*
आप सबों ने जो मान सम्मान दिया है उसके लिए आभार।
नई कार्यकरणी टीम को और *श्री प्रदीप सिंघी जी* को शुभकामनाएं। आने वाले सत्र में हम सभी युवा साथी खूब कार्य करें और प्रान्त को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं ये प्रयास रहेगा।
राष्ट्रीय कार्यकरणी सत्र 2023-25 में मिली नई जिम्मेदारी हेतु राष्ट्रीय टीम का आभार। शुभकामनाएं प्रेषित करने हेतु ।
*विकास खंडेलिया*
प्रांतीय अध्यक्ष
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।